22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन जख्मी

बांका : सदर थाना क्षेत्र के कझिया पंचायत अंतर्गत अम्बा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक ही पक्ष के तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि पिछले कई माह से गांव के धुरेंद्र यादव व श्याम यादव के बीच जमीन का विवाद […]

बांका : सदर थाना क्षेत्र के कझिया पंचायत अंतर्गत अम्बा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक ही पक्ष के तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि पिछले कई माह से गांव के धुरेंद्र यादव व श्याम यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच पूर्व में भी कई बार मारपीट हो चुकी है, जिसको लेकर सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है. इसके बाद भी दोनों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार को एक बार फिर धुरेंद्र यादव, विपिन यादव, दीपक यादव अपने हाथ में लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और श्याम यादव की दीवार तोड़ने लगे.

दीवार तोड़ने का जब उक्त गृहस्वामी ने विरोध किया तो धुरेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने मिलकर श्याम यादव, संजय यादव एवं इंदू देवी के साथ मारपीट की. मारपीट में महिला सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक सुनील चौधरी ने सभी का उपचार किया. पीड़ित ने एक बार फिर सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें