36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपप्रमुख ने बीआरसी कार्यालय में जड़ा ताला

गिरती शिक्षा व्यवस्था व अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने खोला मोरचा शिक्षक पढ़ाने में कम, नेतागिरी करने में ज्यादा रहते हैं व्यस्त धोरैया : विद्यालयों के निरीक्षण व अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में सोमवार को उपप्रमुख सह युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बलजीत सिंह ने विभागीय पदाधिकारियों […]

गिरती शिक्षा व्यवस्था व अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने खोला मोरचा

शिक्षक पढ़ाने में कम, नेतागिरी करने में ज्यादा रहते हैं व्यस्त
धोरैया : विद्यालयों के निरीक्षण व अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में सोमवार को उपप्रमुख सह युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बलजीत सिंह ने विभागीय पदाधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में ताला जड़ दिया. उपप्रमुख ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत पर उनके द्वारा संबंधित पदाधिकारियों से कई बार स्थिति में सुधार लाने का निवेदन किया गया. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिक्षक दिन के बारह बजे तक आते हैं
और सिर्फ हाजिरी बनाकर चले जाते हैं. बच्चों की उपस्थिति हो न हो, लेकिन एमडीएम रिपोर्ट में उपस्थिति दिखाकर सरकारी राशि लूट का सिलसिला जारी है. कई शिक्षक भागलपुर, गोड‍्डा, नवगछिया आदि जगहों से कब आते हैं और कब चले जाते हैं. इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाती. संबंधित सीआरसीसी भी घर में रहकर मौज उड़ाते हैं. अधिकतर शिक्षक पढ़ाने में कम बल्कि नेतागिरी करने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का हाल काफी बुरा है. क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने के कारण यहां के नौनिहालों का भविष्य अधर में है. विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों पर पदाधिकारियों की पकड़ नहीं होने के कारण यहां के अधिकांश विद्यालय अपनी मरजी से खुलते और बंद होते हैं. कुछ दिन पूर्व बीडीओ ने जब कई विद्यालयों का निरीक्षण किया था, तो मामले का खुलासा हुआ था. निरीक्षण के दौरान दिन के दस बजे तक भी विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक अनुपस्थित थे.
गिरती शिक्षा व्यवस्था व अभिभावकों से लगातार मिल रही शिकायत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने खोला मोरचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें