अमरपुरः माओवादी संगठन के द्वारा बिहार बंदी को लेकर क्षेत्र में हाई एलर्ट जारी किया गया है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माओवादी संगठन के उग्रवादी द्वारा बंदी के दौरान 16वीं लोकसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार कर क्षेत्र में अपना प्रभाव कायम कर सकते हैं.
इस दौरान राजनीतिक दलों के महत्वपूर्ण नेता व कार्यकर्ता को अपना निशाना बना सकते हैं. साथ ही पुलिस पिकेट, थाना परिसर, सरकारी भवन, मोबाइल टावर, पुल पुलिया सहित सरकारी संस्था को इन उग्रवादी संगठन के द्वारा निशाना बनाया जा सकता है. सरकारी कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माओवादी संगठन के द्वारा बिहार बंदी को लेकर क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
साथ ही क्षेत्र के इंगलिश मोड़, बस स्टैंड अमरपुर, गोलाचौक, पवई चौक पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को प्रतिनियुक्त भी किया गया है. वहीं दूसरी तरफ साथ ही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का चुनावी सभा मढ़ियानाथ के प्रांगण में होना है. जिसको लेकर भी अमरपुर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि बंदी लेकर क्षेत्र में विशेष नजर रखी जा रही हैं. सादे लिवास में भी हर लोगों के गति विधि पर पैनी नजर है.