बांका : सदर थाना क्षेत्र के शोलीवरण महाराजगंज समुखियामोड़ के समीप शनिवार की सुबह करीब पांच बजे ऑटो दुर्घटना में उस पर सवार बराती 35 वर्षीय सिकंदर राणा की मौत घटनास्थल पर ही ऑटो से दब कर हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक शादी समारोह में समुखिया आया हुआ था, जहां से सुबह वो ऑटो […]
बांका : सदर थाना क्षेत्र के शोलीवरण महाराजगंज समुखियामोड़ के समीप शनिवार की सुबह करीब पांच बजे ऑटो दुर्घटना में उस पर सवार बराती 35 वर्षीय सिकंदर राणा की मौत घटनास्थल पर ही ऑटो से दब कर हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक शादी समारोह में समुखिया आया हुआ था, जहां से सुबह वो ऑटो पर सवार होकर अपने घर तिलवरिया मुंगेर के लिए निकला था. जैसे ही ऑटो महाराजगंज मोड़ के पास पहुंचा चालक की लापरवाही से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया,
जिसके बाद साथी बराती बालेश्वर राणा ने इसकी सूचना मृतक के बहनोई अनिल राणा जो पथलकुड़िया बेलहर के रहने वाले है को दी, जिसके बाद उसके बहन व बहनोई के फर्द बयान पर ऑटो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना के बाद मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बांका सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.
ट्रक की टक्कर में दो लोग जख्मी
रजौन प्रतिनिधि के अनुसार, भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के राजावर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार नेपाल से लौट रहा एक ट्रक रजौन के राजावर के पास एक अन्य ट्रक से आपस में टकरा गया. इस दौरान पीछे से आ रहे अन्य दो ट्रक भी एक दूसरे से टकरा गये, जिससे दोनों ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गये. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना में ट्रक चालक सुनील कुमार राय व खलासी बुद्धन राय को मामूली चोटें लगी है.