36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैडी ट्रांसप्लांटर के तहत 486 एकड़ में धान उत्पादन

सुगंधित धान से भी महकेगा बहियार बांका : बेहतर बारिश की शुरुआत होने के बाद विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद हो गयी है. कृषि विभाग की सारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला से लेकर पंचायत स्तर पर कृषि कर्मी मजबूती से जुट गए हैं. खरीफ मौसम में अबकी बार भी कई तरह […]

सुगंधित धान से भी महकेगा बहियार

बांका : बेहतर बारिश की शुरुआत होने के बाद विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद हो गयी है. कृषि विभाग की सारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला से लेकर पंचायत स्तर पर कृषि कर्मी मजबूती से जुट गए हैं. खरीफ मौसम में अबकी बार भी कई तरह का प्रयोग किया जाना है़ जानकारी के मुताबिक पैडी ट्रांसप्लांटर के तहत इसबार जिला भर में 486 एकड़ में धान उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित है़ कृषि जानकार की मानें तो यह प्रयोग किसान को कम लागत में अधिक लाभ देगा. पैडी ट्रांसप्लांटर के जरिए किसान अनुदानित दर पर किट उपलब्ध करायेगी.
किसान घर के छत व आंगन में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं. किसानों को दी जाने वाली कीट में प्लास्टिक सीट सहित अन्य सामग्री शामिल है़ वैज्ञानिक की मानें इस विधि के तहत मिट्टी 70 व बालू 20 व 10 फीसदी उर्वरक का प्रयोग करना होगा़ कृषि विभाग की टीम अपनी निगरानी में इसका प्रयोग सार्थक बनायेगी़ इसके अलावा कई योजनाओं का लाभ अनुदानित राशि के जरिए किसानों को दी जाएगी़
मुख्यमंत्री तीव्र योजना बीज विस्तार योजना का लक्ष्य: मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 4264 किसान को 90 फीसदी अनुदानित लाभ पर छह किलो धान उपलब्ध कराया जायेगा़ इतने ही ही किसानों को 90 फीसदी अनुदानित लाभ पर दो किलो अरहर का लाभ मिलेगा़ बीज ग्राम योजना के तहत 3300 किसानों को 12 किलो धान मिलेगा़ 80 फीसदी लाभ पर छह केजी मिनीकीट धान 75 क्विंटल वितरण का लक्ष्य है़ जबकि 380 एकड़ में सुगंधित धान उत्पादन का लक्ष्य है़ जबकि संकर धान 1330 क्विंटल प्रति किसान 100 किलो के दर से वितरित किए जाएंगे़
बौंसी में जमकर बरस रही मेघा, चांदन में सुस्ती: जिला में सामान्य वर्षा के विपरित वास्तविक वर्षा का हाल अबतक अनुकूल है़ जून में सामान्य वर्षापात 171.6 मिली मीटर है़ जबकि आठ जून तक 20.78 मिली मीटर बारिश हो गयी है़ जानकारों का मानना है कि इस महीने में सामान्य वर्षापात से ज्यादा बारिश होने की संभावना है़ वहीं विभागीय आंकड़े के मुताबिक बौंसी में जबरदस्त 48.2 मिमी बारिश हुई है़ जबकि चांदन का हाल अबतक खास्ता है़ इसके अलावा धोरैया व रजौन में भी कम बारिश हुई है़ किसानों को आशा है कि गुरुवार को हुई बारिश से क्षति-पूर्ति हो संभव है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें