22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सादे लिबास में रखें नजर

क्राइम मीिटंग. एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को दिया टास्क नक्सली गतिविधि पर नजर रखने के साथ ही सतर्क रहने का निर्देश कांडों के निष्पादन में सभी थाना व ओपी प्रभारियों को तेजी लाने का दिया निर्देश कटोरिया : बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पीयूषकांत ने गुरुवार को कटोरिया थाना परिसर में क्राइम मीटिंग की. जिसमें […]

क्राइम मीिटंग. एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों को दिया टास्क

नक्सली गतिविधि पर नजर रखने के साथ ही सतर्क रहने का निर्देश
कांडों के निष्पादन में सभी थाना व ओपी प्रभारियों को तेजी लाने का दिया निर्देश
कटोरिया : बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पीयूषकांत ने गुरुवार को कटोरिया थाना परिसर में क्राइम मीटिंग की. जिसमें अधिकांश थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्ष शामिल हुए.
बैठक के दौरान एसडीपीओ ने क्षेत्र के सभी बैंकों व पेट्रोल पंप की निगरानी सादे लिबास में भी करने का निर्देश दिया. नक्सली गतिविधि पर हमेशा नजर रखने के साथ-साथ सतर्क व मुस्तैद रहने को कहा गया. इस संबंध में कई बिंदुओं पर चर्चा भी हुई. अपराध नियंत्रण व कांडों के निष्पादन से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिये गये. अवैध शराब व महुआ को नष्ट करने पर भी चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित सभी थानाध्यक्षों व ओपीध्यक्षों को आम जनता से संपर्क बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया.
ताकि बाजार क्षेत्र के साथ-साथ सुदूरवर्ती इलाकों में भी आपराधिक या नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाने में मजबूत नेटवर्क स्थापित हो सके. बैठक के दौरान बैंकों व पेट्रोल पंपों के अलग-बगल सघन गश्ती, दिवा रात्रि गश्ती, नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान, कांड के फरार अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चलाने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, जयपुर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार, खेसर थाना के अवर निरीक्षक शिवलाल किस्कू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें