17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1472 लाभुकों के बीच 73 लाख ” िवतरित

कार्रवाई. कन्या विवाह का चेक वितरण शुरू डीएम द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेने के कारण मंगलवार से चेक वितरण का कार्य शुरू हो गया कटोरिया : प्रभात-खबर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत चेक का वितरण नहीं होने की खबर प्रकाशित होने एवं डीएम द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेने के […]

कार्रवाई. कन्या विवाह का चेक वितरण शुरू

डीएम द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेने के कारण मंगलवार से चेक वितरण का कार्य शुरू हो गया
कटोरिया : प्रभात-खबर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत चेक का वितरण नहीं होने की खबर प्रकाशित होने एवं डीएम द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेने के कारण मंगलवार से चेक वितरण का कार्य शुरू हो गया. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत वार शिविर लगा कर सभी लाभुकों को पांच-पांच हजार रूपये का चेक प्रदान किया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल, उपप्रमुख बालेश्वर दास एवं बीडीओ प्रेमप्रकाश ने संयुक्त रूप से लाभुक को चेक प्रदान कर चेक वितरण शिविर का शुभारंभ किया. प्रखंड कार्यालय द्वारा पंचायत वार तिथि भी निर्धारित की गयी है.
मोथाबाड़ी व हड़हार पंचायत के लाभुकों को 6 व 7 जून, बड़वासिनी व कटोरिया 8 व 10 जून, कठौन व घोरमारा 12 व 13 जून, देवासी व भोरसार-भेलवा 14 व 15 जून, दामोदरा व मनिया 16 व 17 जून, जमदाहा व बसमत्ता 19 व 20 जून, कोल्हासार व कटियारी 21 व 22 जून एवं लकरामा व जयपुर पंचायत के लाभुकों को 23 व 24 जून को चेक प्रदान किया जायेगा. उक्त निर्धारित तिथि में चेक लेने से वंचित रहने वाले लाभुकों को बाद में अलग से चेक दिया जायेगा. ज्ञात हो कि विभिन्न कोटि के कुल 1472 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 73 लाख 60 हजार रूपये की राशि का वितरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें