औरंगाबाद नगर. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत समाजसेवी महिला शशिबाला सिंह द्वारा 20 अप्रैल तक चलनेवाला नि:शुल्क एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण सह चिकित्सा केंद्र मुख्यालय स्थित जिला परिषद् के डाकबंगला परिसर में भारतीय एक्यूप्रेशर संस्थान निदेशक सह इलाहाबाद संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रो आचार्य अमर प्रताप सिंह चंद्रवंशी ने शुरू […]
औरंगाबाद नगर. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत समाजसेवी महिला शशिबाला सिंह द्वारा 20 अप्रैल तक चलनेवाला नि:शुल्क एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण सह चिकित्सा केंद्र मुख्यालय स्थित जिला परिषद् के डाकबंगला परिसर में भारतीय एक्यूप्रेशर संस्थान निदेशक सह इलाहाबाद संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रो आचार्य अमर प्रताप सिंह चंद्रवंशी ने शुरू की. इस दौरान आचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि एक्यूप्रेशर पद्धति के माध्यम से असाध्य रोगों का भी इलाज बिना दवा के संभव है.
इस पद्धति को मानव यदि अपने जीवन में अपना ले, तो डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, किडनी, ह्रदय रोग, दमा, मोटापा, जन्मजात बीमारी पथरी, लकवा, कैंसर,शरीर में नियमित होने वाली कंपन, महिलाओं के समस्त रोगों पर भी काबू पाया जा सकता है.
यदि प्रतिदिन दोनों हाथों की दसों अंगुलियों को 10-10 बार घुमाया जाये, तो कोई बीमारी उत्पन्न ही नहीं होगी. आगे कहा कि एक्यूप्रेशर की उत्पति गायत्री मंत्र से हुई है. योग का मतलब सीधा परमात्मा से जोड़ना होता है. कार्यक्रम का कार्यभार संभाल रही समाजसेवी शशिबाला सिंह ने बताया कि 20 तारीख तक नियमित चल रहे कार्यक्रम के दौरान किसी एक दिन समय निकाल कर रोगों से पीड़ित व्यक्ति यदि आचार्य से संपर्क कर लें, तो उसकी सारी परेशानियां दूर हो जायेंगी.