साथ ही, किसी भी शिक्षक को कॉपी जांच करने में बहिष्कार करने के लिए जबरदस्ती नहीं करें, नहीं तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जायेगी. सिन्हा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा सूचना दी गयी कि सत्याग्रह कर रहे शिक्षकों द्वारा कॉपी जांच के लिए आनेवाले महिला शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है.
साथ ही, मारपीट करने की धमकी भी दी गयी है, जो नियमानुकूल नहीं है. एसडीओ ने संघ के लोगों से कहा है कि आप आंदोलन करें, लेकिन अराजकता का माहौल कायम नहीं करें. नहीं तो बाध्य होकर प्रशासन को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. इधर, हड़ताली शिक्षकों ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. हमलोग किसी के साथ जोर जबरदस्ती नहीं कर रहे हैं.