ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात
Advertisement
मिल रहे प्राचीन अवशेष गोह गांव में होगी खुदाई
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात गांव का सर्वेक्षण करने जायेगा पुरातत्व विभाग औरंगाबाद नगर : जिले के गोह प्रखंड के दादर गांव में हजारों साल पहले की पुरानी सभ्यता से संबंधित विकास के कई अवशेष मिल रहे हैं. इससे ग्रामीणों में खुशी है. गांव के व्यंकटेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने इस बिंदु पर […]
गांव का सर्वेक्षण करने जायेगा पुरातत्व विभाग
औरंगाबाद नगर : जिले के गोह प्रखंड के दादर गांव में हजारों साल पहले की पुरानी सभ्यता से संबंधित विकास के कई अवशेष मिल रहे हैं. इससे ग्रामीणों में खुशी है. गांव के व्यंकटेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने इस बिंदु पर जिलाधिकारी से मिल कर अवशेष को दिखाया व उसके बारे में जानकारी दी. ग्रामीणों ने कहा कि दादर में 25 हजार से अधिक आबादी है. गांव के उत्तर दिशा में लगभग 22 एकड में अति प्रचीन तालाब है. तालाब के बीच में पत्थर का गोलाकार लाट है. वर्ष 2013 में दिल्ली इंस्टीच्यूट ऑफ रिसर्च एंड हेरिटेज मैनेजमेंट के असिस्टेंट प्रो डा आनंद को इसकी तस्वीर दिखायी गयी थी, तो उन्होंने बताया था
कि यह अतिप्राचीन स्तंभ है. हो सकता है यह सूर्य स्तंभ हो. उन्होंने नौ नवंबर 2016 को दादर गांव में आकर तालाब व खंडित सूर्य स्तंभ का अवलोकन किया था. वर्ष 2015 में कर्नाटक के मानव शास्त्री डा सुब्रमन्यम ने भी अवलोकन किया था और कहा था कि यह स्तंभ पांच हजार वर्ष पुराना है. जिलाधिकारी ने कहा है कि जिस तरह से अवशेष मिल रहे हैं, उसे देखते हुए पुरातत्व विभाग को यहां पर सर्वेक्षण करने के लिये भेजा जायेगा. इस स्थान खुदाई करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement