13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्पवृक्ष धाम की जमीन पर बढ़ रहे अितक्रमण से समिति चिंतित

अंबा : प्रखंड क्षेत्र के श्रीकृष्णपूरी ठाकुरबाड़ी कल्पवृक्ष धाम परता में रामनवमी धूम-धाम के साथ मनायी जायेगी. इसके लिए रविवार को समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंदिर में परिसर में बैठक हुई. बैठक में रामनवमी की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी, इसके साथ ही मंदिर की विधि-व्यवस्था पर विचार किया […]

अंबा : प्रखंड क्षेत्र के श्रीकृष्णपूरी ठाकुरबाड़ी कल्पवृक्ष धाम परता में रामनवमी धूम-धाम के साथ मनायी जायेगी. इसके लिए रविवार को समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंदिर में परिसर में बैठक हुई. बैठक में रामनवमी की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी, इसके साथ ही मंदिर की विधि-व्यवस्था पर विचार किया गया. अध्यक्ष ने आरटीआइ से प्राप्त सूचना का हवाला देते हुए बताया कि मठ के समीप आठ एकड़ 17 डिसमिल भूमि है.

कई लोग इस जमीन को अतिक्रमण कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद अतिक्रमण रोकने के लिए 144 धारा के तहत कार्रवाइ किये हैं. इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारी अवैध कब्जा करते जा रहें है. बैठक में प्रशासन द्वारा उक्त भूमि की पैमाइश करा कर सीमांकन नहीं किये जाने पर लोगों ने चिंता जतायी. गौरतलब है कि मंदिर के महंथ बाबा नागा गणेश दास के स्वर्गवास होने के बाद से अभी तक कोई स्थायी महंथ नहीं है. बासंतीय नवरात्र को लेकर आचार्य प्रेमप्रकश पांडेय के तत्वावधान में दुर्गा सप्तसती का पाठ किया जा रहा है. मौके पर सचिव धर्मेंद्र मालाकार, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, इंद्रदेव सिंह, शंकर चैधरी, अर्जुन पांडेय समेत दर्जनों लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें