अभियान. छात्रों ने बेटियों को बचाने का लिया संकल्प
Advertisement
बेटा भाग्य, तो बेटी विधाता
अभियान. छात्रों ने बेटियों को बचाने का लिया संकल्प औरंगाबाद शहर : बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, बेटी ही है संस्कारों का परिंदा. अगर देंगे खुला आसमां तो बेटी भी बढ़ायेगी परिवार का मान. बेटा वारिस है, तो बेटी पारस है. बेटा आन है, तो बेटी शान है. बेटा संस्कार है, तो बेटी संस्कृति है. […]
औरंगाबाद शहर : बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा, बेटी ही है संस्कारों का परिंदा. अगर देंगे खुला आसमां तो बेटी भी बढ़ायेगी परिवार का मान. बेटा वारिस है, तो बेटी पारस है. बेटा आन है, तो बेटी शान है. बेटा संस्कार है, तो बेटी संस्कृति है. बेटा भाग्य है, तो बेटी विधाता है. इसी संदेश के साथ औरंगाबाद शहर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रभात खबर बेटी बचाओ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सिंह, प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा, गोविंदा कुमार आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अध्यक्षता कर रहे निदेशक ने कहा कि यह अभियान मील का पत्थर साबित हो रहा है.
संकल्पित होकर इस अभियान को उड़ान देने की आवश्यकता है, तभी हम बेटियों को बचा सकते हैं. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ बेटी बचाओ अभियान को विस्तार देने का संकल्प लिया. आठवीं की छात्रा अनामिका सिंह व सृष्टि सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. छात्रा पल्लवी और रिया ने बेटी बचाओ अभियान से संबंधित वाक्य प्रस्तुत कर लाेगों को भाव-विभोर कर दिया. नौवीं कक्षा की छात्रा अंशु कुमारी, सोनम कुमारी ने भाषण, तीसरी कक्षा की निधि कुमारी, नौवीं की छात्रा वर्षा कुमारी, अर्चना कुमारी, कृति कुमारी ने कविता पाठ कर बेटियों को बचाने की अपील की. न्यासा ग्रुप व प्राची सिंह ने नृत्य में जलवा बिखेरा. यशी कुमारी द्वारा प्रस्तुत एकल गीत आकर्षण का केंद्र रहा. मौके पर शिक्षक अजीत सिंह, गोविंद सिंह, ब्रजेश पाठक, अमरनाथ पाठक, सुनील सिंह,नेहा सिंह ने बच्चों से आह्वान किया कि वे अभिभावकों और पड़ोसियों को इस अभियान के बारे में जानकारी दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement