30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश

औरंगाबाद नगर : बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से जिला प्रशासन द्वारा मनाया गया. इस मौके पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसका डीएम कंवल तनुज , डीडीसी संजीव सिंह, उप निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकूल, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को […]

औरंगाबाद नगर : बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से जिला प्रशासन द्वारा मनाया गया. इस मौके पर एक समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसका डीएम कंवल तनुज , डीडीसी संजीव सिंह, उप निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकूल, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2011 से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए धूम-धाम से मनाया जा रहा है. ताकि, लोग जागरूक होकर शत प्रतिशत मतदान में भागिदारी सुनिश्चि›त करें.
जो निर्णय जीवन तय करता है और उस निर्णय में यदि मतदाता भाग नहीं लेते हैं, तो उससे बड़ा गलती और कुछ नहीं होता. मतदान नहीं करेंगे, तो सिर्फ कोसने के सिवा कुछ नहीं मिलेगा. जात-पात, धर्म से ऊपर उठ कर मतदान अवश्य करें और चुनाव के दौरान पांच साल का हिसाब मांगें. गाली देने से लोकतंत्र नहीं बदलता है. एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस जिले में मतदाताओं की संख्या 16 लाख से अधिक हो गया है. युवाओं व महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है. इस जिले में महिला मतदाताओं का लिंग अनुपात 854 है, जो कि अब भी कम है.
इस दौरान अच्छे कार्य करनेवाले छह बीएलओ अमृतराज, प्रवीण मिश्रा, संतन कुमार, पूना कुमारी, उदय कुमार, पवन कुमार को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर वरीय उपसमाहर्ता सुनील कुमार, डीआइओ प्रशांत कुमार, डीसीएलआर अजय कुमार सिंह, कांग्रेस नेता रामविलास सिंह, राजद नेता शंकर यादव, राकंपा नेता विजय सिन्हा, बसपा नेता दिनेश राम के अलावे साक्षर भारत मिशन के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, रेडक्रॉस सचिव मनोज कुमार सिंह, डीइओ यदुवंश राम के अलावे कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के उपरांत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें