28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रथा को खत्म करना जरूरी

बेटी बचाओ अिभयान के तहत परिचर्चा आयोजित बेटियों को उच्च शिक्षा देने पर वक्ताओं ने दिया जोर रफीगंज : रफीगंज के बाबूगंज मुहल्ला में ‘प्रभात खबर’ के ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राजद जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व मुखिया एस शाहजदा शाही, डाॅ आरपी सिंह, सुधीर शर्मा, प्रतिमा देवी ने संयुक्त […]

बेटी बचाओ अिभयान के तहत परिचर्चा आयोजित
बेटियों को उच्च शिक्षा देने पर वक्ताओं ने दिया जोर
रफीगंज : रफीगंज के बाबूगंज मुहल्ला में ‘प्रभात खबर’ के ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राजद जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व मुखिया एस शाहजदा शाही, डाॅ आरपी सिंह, सुधीर शर्मा, प्रतिमा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
शाही ने कहा कि श्रृष्टि की अगर रक्षा करनी है, तो बेटियों की रक्षा सर्वप्रथम होनी चाहिए. आज दहेज प्रथा की ही वजह से बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता है. भारत के संविधान में अपराध होते हुए भी समाज इसे दहेज और भ्रूणहत्या को मौन स्वीकृति दिये हुए है. वैसे लोगों को समाज से अलग-थलग करने का काम होना चाहिए. यही नहीं दहेज प्रथा समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आने की जरूरत है.
जब तक प्रत्येक व्यक्ति दहेज के लेन-देन का विरोध नहीं करेंगे, तब तक बेटियों की रक्षा नहीं हो सकती. डाॅ आरपी सिंह ने कहा कि आज बेटियां लड़कों से हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं. बेटियों को उच्च शिक्षा व प्रोत्साहन की जरूरत है. लड़कियों को उच्च शिक्षा देना चाहिए. समाज में फैली कुरीतियां समाप्त करने की आवश्यकता है. सुधीर शर्मा ने कहा कि बेटा एवं बेटी में फर्क नहीं करना चाहिए. दोनों को समान शिक्षा व समान अधिकार समाज में मिलना चाहिए. इसके लिए समाज के लोगों को अपना नजरिया बदलने की जरूरत है.
दीपक कुमार ठाकुर ने कहा कि बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करें, ताकि अपने अधिकार को ये समझ सकें. रौशन कुमार ने कहा कि बेटियां अगर नहीं रहीं, तो समाज की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है. बेटियों को समान अधिकार दिलाने की अहम भूमिका इनकी माताएं आगे आकर कर सकती हैं. क्योंकि बेटी का दर्द मां से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता. इस मौके पर संतन सिंह, सुमित कुमार, रंजीत कुमार, प्रतिमा देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, मनोज कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें