Advertisement
एड्स की जानकारी ही है सर्वोत्तम बचाव
विश्व एड्स दिवस पर निकली रैली व संगोष्ठी का हुआ आयोजन औरंगाबाद सदर : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पूरे जिले में सरकारी व गैर सरकारी संस्थान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर कहीं जागरूकता रैली निकाली गयी, तो कहीं संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल से […]
विश्व एड्स दिवस पर निकली रैली व संगोष्ठी का हुआ आयोजन
औरंगाबाद सदर : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पूरे जिले में सरकारी व गैर सरकारी संस्थान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरुवार को विश्व एड्स दिवस पर कहीं जागरूकता रैली निकाली गयी, तो कहीं संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सदर अस्पताल से सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में विश्व एड्स दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह ने किया.
इस मौके पर उपस्थित एचआइवी के जिला नोडल पदाधिकारी डाॅ रविरंजन द्वारा एड्स के कारण, बचाव व सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि देश में अभी तक 21 लाख लोग एचआइवी से संक्रमित हैं और 86 हजार लोग प्रतिवर्ष एचआइवी से संक्रमित हो रहे हैं तथा 68 हजार लोग प्रतिवर्ष एड्स से मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि 50 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण पिछले दशक से कम हुआ है तथा 38 प्रतिशत मृत्यु दर में कमी आयी है. वयस्क संक्रमण दर का 0.4 प्रतिशत है. डाॅ रविरंजन ने कहा कि देश के पांच राज्यों नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में एचआइवी का संक्रमण दर एक प्रतिशत से ज्यादा है.
उन्होंने बताया कि 2016 में औरंगाबाद सदर अस्पताल आइसीटीसी सेंटर में कुल 11 हजार 897 जांच की गयी. जिसमें 79 लोगों में एचआइवी पॉजिटिव पाया गया तथा यहां लिंक एआरटी सेंटर से 110 मरीजों को एआरटी की दवा दी जा रही है. इस सेमिनार में जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ जनार्दन प्रसाद, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ आइपी साह, डाॅ महेंद्र प्रताप, डाॅ अनुप कुमार सिंह, आरके राय, अजीत कुमार शर्मा, पंकज कुमार सहित अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement