15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलें सोच, तभी होगा बदलाव

गरीबों के उत्थान के लिए सरकार चला रही योजनाएं दाउदनगर अनुमंडल : नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद द्वारा स्थानीय लक्ष्मी भवन में प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयेाजन किया गया, जिसमें करीब 40 गांवों के युवकों व युवतियों ने भाग लेकर सवाल किये और उन्हें उत्तर दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रखंड […]

गरीबों के उत्थान के लिए सरकार चला रही योजनाएं
दाउदनगर अनुमंडल : नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद द्वारा स्थानीय लक्ष्मी भवन में प्रखंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयेाजन किया गया, जिसमें करीब 40 गांवों के युवकों व युवतियों ने भाग लेकर सवाल किये और उन्हें उत्तर दिया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए अपने आस पड़ोस, गांव को स्वच्छ रखना जरूरी है.
शौचालय विहीन घरों में शौचालय निर्माण कराने में युवाओं को भी भूमिका निभानी चाहिए. बीडीओ अशोक प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से युवा आत्मनिर्भर बनेंगे. भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना गरीबों के उत्थान के लिए है. युवाओं के प्रश्नों का जवाब देते हुए विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार ने कहा कि अपनी सोच को बदलें, तभी समाज में बदलाव होगा. अपने आप में परिवर्तन लाना होगा. बेटा-बेटी को एक समान देखे. नेहरू युवा केंद्र गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है.
अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाना होगा. इस कार्यक्रम में शौचमुक्त समाज की स्थापना में युवा मंडल की भूमिका, युवा मंडल का गठन, प्रबंधन और कार्य, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ आदि विषयों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम की देखरेख नेहरू युवा केंद्र औरंगाबाद के लेखापाल नवीन कुमार, वालंटियर पल्लवी कुमारी, अनुपम कुमारी व दाउदनगर के एनवाइसी दिलीप कुमार ने की. इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के दाउदनगर कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केसरी, संकार युवा क्लब सोनी के अध्यक्ष सोनल राज किंग, विद्यार्थी क्लब के चंदन कुमार, संतोष अमन, संजीत, सोनू, सागर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें