23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद पड़ा एटीएम (फाइल फोटो). शाम होते ही बंद हो जा रही शहर की एटीएम

औरंगाबाद सदर : बैंकों द्वारा की गयी एटीएम की व्यवस्था का पूरा लाभ ग्राहकों को नहीं मिल पा रहा है. शहर में लगे दर्जनों एटीएम शाम होते ही नोट उगलना बंद कर दे रहे हैं. एटीएम की व्यवस्था 24 घंटे की होने के बावजूद लोग परेशान हो रहे हैं. सरकार के नोटबंदी के फैसले के […]

औरंगाबाद सदर : बैंकों द्वारा की गयी एटीएम की व्यवस्था का पूरा लाभ ग्राहकों को नहीं मिल पा रहा है. शहर में लगे दर्जनों एटीएम शाम होते ही नोट उगलना बंद कर दे रहे हैं. एटीएम की व्यवस्था 24 घंटे की होने के बावजूद लोग परेशान हो रहे हैं. सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद स्थिति अब तक सामान्य नहीं हुई है. विभिन्न बैंक के एटीएम शाम होते ही बंद हो जा रहे हैं. कई बैंकों के एटीएम तो ऐसे हैं, जो दिन में भी रुपये नहीं दे रहे. बाजार में चल रहे मंदी के दौर के दौरान एटीएम भी लोगों को मदद पहुंचाने से काफी पिछड़ गया है.

जिन लोगों के पास रुपये हैं भी, तो वे उसे खर्च कर पाने में असमर्थ हैं. बड़े नोटों का खुदरा नहीं मिल रहा है. पहले जहां बैंक से साढ़े चार हजार रुपये तक कैश एक्सचेंज हो रहा था, अब दो हजार ही हो पा रहा है. ऐसे में रात में अगर किसी व्यक्ति को पैसे की जरूरत पड़ रही है, तो वे दर-दर एटीएम की ठोकरें खाकर थक जा रहा है, पर उसे कैश नसीब नहीं हो रहा. कहीं एटीएम बंद मिल रहे हैं, तो कहीं खुले हुए एटीएम में रुपये नदारद रह रहे हैं.

दो दर्जन से भी अधिक हैं एटीएम, पर कोई लाभ नहीं : शहर में वैसे तो दो दर्जन से अधिक विभिन्न बैंकों के एटीएम स्थापित हैं, लेकिन इनकी व्यवस्था बेहद चरमरा गयी है. नोटबंदी के पूर्व भी इन एटीएम में कुछ ऐसे एटीएम सेंटर रहे हैं, जो लोगों को कोई लाभ नहीं पहुंचा रहे थे. लेकिन, नोटबंदी के बाद कई एटीएम और प्रभावित हो गये हैं. ऐसे एटीएम में कैश नहीं रहने के कारण लोगों को नकद निकासी में परेशानी हो रही है. शहर में दो-तीन मशीन पहले से खराब पड़ी है और अब नोटबंदी के कारण लोगों को एटीएम से कैश नहीं मिल पा रहा.
सोमवार को भी हुई कैश की किल्लत : शनिवार को शहर के बैंकों में कैश खत्म होने के कारण रविवार को पूरे दिन लोगों को कैश निकालने में परेशानी हुई. सोमवार को भी एटीएम मशीनों में कैश की किल्लत रही, जिसके कारण लोग काफी परेशान दिखे. बैंक के सूत्र बताते हैं कि ये परेशानी एक दो दिन और बनी रह सकती है. शनिवार से कैश की स्थिति बिगड़ने के कारण एटीएम मशीन प्रभावित हुई है. शहर के महाराजगंज रोड में लगी एटीएम और पुरानी जीटी रोड पर लगे एटीएम रुपये नहीं होने कारण बंद रहे. जो कुछ सोमवार को खुले भी थे, उनमें कैश नहीं पाया गया.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
आरबीआइ से पर्याप्त कैश नहीं मिल पाने के कारण यह दिक्कत बनी हुई है. एटीएम में भी रुपये इसीलिए कम डाले जा रहे हैं. जिन मशीनो में रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं, उनमें ज्यादातर 100 के ही नोट डाले जा रहे हैं. ऐसे मशीन दो लाख से ज्यादा कैश नहीं ले पाता है. जैसे ही आरबीआइ से बैंकों को रुपये मिलने लगेंगे, बैंक और एटीएम दोनों की परेशानी खत्म हो जायेगी.
आनंद कुमार वाजपेयी, अग्रणी बैंक प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें