17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार का तुगलकी फरमान : विधायक

दाउदनगर (अनुमंडल) : क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ व एक हजार के नोटों के प्रचलन पर रोक लगाने के आदेश को केंद्र सरकार का तुगलकी फरमान बताया है. विधायक के हवाले से एक प्रेस बयान राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने जारी किया है, जिसमें विधायक ने […]

दाउदनगर (अनुमंडल) : क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ व एक हजार के नोटों के प्रचलन पर रोक लगाने के आदेश को केंद्र सरकार का तुगलकी फरमान बताया है. विधायक के हवाले से एक प्रेस बयान राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने जारी किया है, जिसमें विधायक ने कहा है कि इस आदेश से होनेवाले नुकसान व परेशानी का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
क्योंकि गरीबों व मध्यमवर्गीय परिवार के साथ ही आम आदमी को रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने में परेशानी हुई. पीएम मोदी के इस कदम से देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यदि यही फरमान लागू करना था, तो सबसे पहले आम लोगों को आगाह करना चाहिए था. इधर, भाकपा माले के टाउन सचिव बिरजु चौधरी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि पांच सौ व एक हजार के नोट को चलन से अचानक बाहर करने का निर्णय एक तरह से काला धन के कारोबारियों एवं जाली नोट का कारोबार करने वालों के समक्ष आत्मसमर्पण करने जैसा है, क्योंकि सरकार उक्त कारोबारियों को चिह्नित कर कानून के शिकंजे में कसने में विफल रही है.
इस निर्णय ने आम जनता को भारी कठिनाईयों में झोंक दिया है जो आम जनता पर एक सर्जिकल स्ट्राइक की तरह है. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पप्पू गुप्ता ने पांच सौ व एक हजार के नोट को बंद किये जाने का स्वागत किया है़ साथ ही, उन्होंने बैंक व डाकघर में नोट बदलने के लिए पंचायत स्तर पर अलग-अलग शिविर लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें