औरंगाबाद नगर : देव मेले में आनेवाले छठ व्रतियों को सुरक्षा-व्यवस्था के लिए स्वयं जिला पदाधिकारी और एसपी ने कमान अपने हाथ में थाम ली है. जिलाधिकारी कंवल तनुज, एसपी सत्यप्रकाश, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू देव मेले में कैंप किये हुए हैं. दिन और रात मेला क्षेत्र में ही इन पदाधिकारियों ने डेरा डाल रखा है और इसका परिणाम यह है कि इनके शासन और प्रशासन के पदाधिकारी भी पूरी तरह अपने जिम्मेवारी को निभा रहे हैं.
डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि देव मेले में आनेवाले छठ व्रतियों को किसी भी समस्या के लिए जूझने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इनको रहने के लिए पंडाल लगायी गयी है. पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है और सूर्यकुंड तालाब में अर्घ दान करने के लिए सभी मुख्य पथों को अतिक्रमण मुक्त कर आने जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था बनायी गयी है. देव मेला के दौरान 24 घंटे विद्युत व्यवस्था यहां बनायी गयी है और छठ में उपयोग किये जानेवाले सामग्रियों की कीमतों को नियंत्रित रखा गया है. हमारे पदाधिकारी लगातार अपनी निगाहें इन सभी व्यवस्थाओं पर जमाये हुए हैं.