Advertisement
बेटी को बनाएं शिक्षित, तो घर का होगा पूरा विकास
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित एनएवी कॉन्वेंट परिसर में ‘प्रभात खबर’ के ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णाकांत शर्मा व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विजय शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष व संचालन सुरेंद्र […]
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित एनएवी कॉन्वेंट परिसर में ‘प्रभात खबर’ के ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णाकांत शर्मा व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विजय शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष व संचालन सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया.
विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा बेटी बचाओ के लिये जो यह मुहिम चलाया जा रही है, वह काफी सराहनीय है. इस तरह के मुहिम में हम सबों को भागीदारी होने की आवश्यकता है. भ्रूणहत्या पर हर हाल में रोक लगानी होगी. उन्होंने कहा कि सभी चीजों में बेटी प्रथम स्थान लाकर नाम रोशन कर रही है. बेटी घर की लक्ष्मी है. अधिवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम पूरे बिहारवासियों को करना चाहिए. भ्रूणहत्या तभी समाप्त होगी, जब पूरे बिहार में इस कार्यक्रम में हम सबों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना होगा. उन्होंने कहा कि जिस घर की बेटी शिक्षित है, उसके घर का विकास तेजी से हो रहा है.
लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं होता है. लड़की घर की धरोहर है. इस धरोहर को हम सबों को बचाने की आवश्यकता है. उन्होंने उपस्थित महिलाओं एवं स्कूली छात्रों से भ्रूणहत्या के खिलाफ मजबूती से खड़ा होने की अपील की. मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार शौंडिक ने परिचर्चा के दौरान कहा कि बेटी ही देश में अपना परचम लहरा रही है, उसी तरह हम सबों को भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की आवश्यकता है. व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा भ्रूणहत्या पर रोक लगाने के लिए ओबरा प्रखंड से ही कार्यक्रम चलाया है, जो पूरे औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों में जोर-शोर से चल रहा है. यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों की घटती संख्या से लिंगानुपात में काफी गिरावट आ रही है. लोगों को समझना होगा कि बेटा व बेटी में कोई फर्क नहीं है.
बेटी नहीं रहेगी, तो मानव नहीं होंगे. बेटी राजनीति में आगे हिस्सा ले रही है. बेटी आइपीएस, आइएएस, पायलट बन रही है. यहां तक कि सेना में भी बेटी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम में खासकर महिलाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है. छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर शिक्षिका संजू देवी, उत्तम देवी शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement