Advertisement
किसानों की जमीन छीन रही सरकार : माले
दाउदनगर अनुमंडल : अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा दाउदनगर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. झारखंड के बढ़कागांव में किसानों पर हुई फायरिंग व चार किसानों की मौत पर यह प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व भाकपा माले के पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने किया. यह प्रतिवाद मार्च भखरूआ-पटना रोड स्थित पार्टी कार्यालय से निकल कर […]
दाउदनगर अनुमंडल : अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा दाउदनगर में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. झारखंड के बढ़कागांव में किसानों पर हुई फायरिंग व चार किसानों की मौत पर यह प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जिसका नेतृत्व भाकपा माले के पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने किया. यह प्रतिवाद मार्च भखरूआ-पटना रोड स्थित पार्टी कार्यालय से निकल कर भखरूआ मोड़ तक पहुंचा, जहां प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक राजाराम सिंह, जिला सचिव कामता यादव, भाकपा माले के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह, प्रखंड सचिव मदन प्रजापति, टाउन सचिव बिरजू चौधरी समेत अन्य नेताओं ने कहा कि बढकागांव में एनटीपीसी द्वारा किसानों से जबरन जमीन अधिग्रहण के सवाल पर किसानों का विरोध आंदोलन जारी था.
किसानों के जुटान से घबरा कर पुलिस ने तीन बजे भोर में गोलियां चलायीं, जिसमें चार किसान मारे गये और 72 से अधिक किसान घायल हो गये. नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में जमीन अधिग्रहण के लिए पुलिस बल का सहारा लेकर जबरदस्ती किसानों से उनका जमीन छीन ले रही है. प्रतिवाद मार्च के माध्यम से बहुफसली जमीन का अधिग्रहण बंद करने, बढकागांव के किसानों की मांगे पूरी करने, मारे गये किसानों के आश्रितों को 20-20 लाख रुपया मुआवजा देने समेत, बिहार में बाढ़ व सुखाड़ से प्रभावित किसानों के खेती का सर्वेक्षण करा कर पट्टेदार किसानों को क्षतिपूर्ति देने समेत अन्य मांगें की गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement