15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”नवीनगर को अनुमंडल का दर्जा जल्द दे सरकार”

नवीनगर : नवीनगर के शनिचर बाजार दुर्गा चौक पर ‘अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति’ की बैठक वयोवृद्ध समाजसेवी सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. संचालन दुर्गा प्रसाद दरगाही ने किया. बैठक के दौरान नवीनगर को अनुमंडल बनाये जाने से संबंधित बातों पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही, पदाधिकारियों को स्मार पत्र प्रेषित […]

नवीनगर : नवीनगर के शनिचर बाजार दुर्गा चौक पर ‘अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति’ की बैठक वयोवृद्ध समाजसेवी सुदर्शन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. संचालन दुर्गा प्रसाद दरगाही ने किया. बैठक के दौरान नवीनगर को अनुमंडल बनाये जाने से संबंधित बातों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
साथ ही, पदाधिकारियों को स्मार पत्र प्रेषित करने तथा शिष्टमंडल के माध्यम से इस मांग को पदाधिकारियों के समक्ष प्रमुखता से रखने व हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. अगली बैठक के लिए तिथि का निर्धारण कर घोषणा किये जाने की बात कही गयी. वक्ताओं ने कहा कि विगत 63 वर्षों से नवीनगर एक प्रखंड के रूप में ही कायम है.
यह जनता के साथ अन्याय है. कामरेड अखिलेश सिंह ने कहा कि नवीनगर को काफी पहले अनुमंडल का दर्जा मिलना चाहिए था. समाजसेवी रामनरेश सिंह ने कहा कि 1970 से लेकर अब तक औरंगाबाद जिले में एक भी नये प्रखंड का सृजन नहीं किया गया है, जो आम जन के साथ अन्यायपूर्ण नीति को दर्शाता है. भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि नवीनगर को अनुमंडल का दर्जा मिलना चाहिए. उमेश कुमार सिंह ने कहा कि अनुमंडल बनाने की सभी शर्तों पर नवीनगर खरा उतरता है.
कार्यक्रम को इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन सिंह, रामजीत शर्मा, समाजसेवी रामाशीष सिंह, राजकुमार रजक, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया बलराम उर्फ भोला सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए नवीनगर को अनुमंडल बनाने का दर्जा दिये जाने पर बल दिया और कहा कि आखिरकार नवीनगर अनुमंडल कब बनेगा, यह सवाल यहां के तमाम लोगों के जेहन में वर्षों से है. इस दौरान मुन्ना सिंह, डाॅ विनंजय सिंह, सत्यदेव सिंह, रामस्वरूप यादव, सरोज पांडेय, अनिल ठाकुर समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें