औरंगाबाद कार्यालय : शहर में ट्रफिक व्यवस्था एक लाइलाज बीमारी की तरह है. जब भी कोई पर्व या त्योहार आते है पूरा शहर जाम की समस्या से ग्रसित हो जाती है. दशहरा ,होली ,मुहर्रम जैसे पर्वों में तो सुबह से शाम तक जाम लगना आम बात है. शनिवार के दिन पुरानी जीटी रोड पर सुबह से ही जाम की समस्या उत्पन्न रही. पुरानी सब्जी मंडी से लेकर धर्मशाला मोड़ तक जाम में कई स्कूली वाहन फंसे रहे. नगर थानाध्यक्ष सुभेंद्र कुमार सुमन के काफी मशक्कत के बाद यातायात में सुधार हुई.
दशहरा पर्व को देखते हुए नगर थाना पुलिस ने एक योजना बनायी है,जिसके तहत पूरे शहर में ट्रफिक व्यवस्था पर नगर पुलिस की निगाह रहेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि धर्मशाला चौक से लेकर रमेश चौक तक सड़क के ऊपर ठेला, ओडिया चाहे अन्य सामग्रियों को रख कर सब्जी ,फल बेचने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. इनके अलावे जो भी लोग भीड़ भाड़ वाले इलाके में दोपहिये-चारपहिये वाहन खड़ा करेंगे उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी. ऑटो चालक को भी हिदायत दी गयी है कि वे निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन को खड़ा करें.