17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्याओं को लेकर राकांपा ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

औरंगाबाद नगर : किसानों की समस्या को लेकर बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रभारी श्रीनिवास ने कहा कि जिले के किसानों की समस्या गंभीर बनी हुई है, लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. इस जिले […]

औरंगाबाद नगर : किसानों की समस्या को लेकर बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रभारी श्रीनिवास ने कहा कि जिले के किसानों की समस्या गंभीर बनी हुई है, लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. इस जिले में बारिश के पानी से सोन नदी व पुनपुन नदी उफान पर है, इसकी चपेट में आने से किसानों फसल भी बरबाद हो चुकी है.

सबसे ज्यादा नुकसान हसपुरा, गोह, दाउदनगर, ओबरा एवं बारुण प्रखंड के विभिन्न पंचायत के किसानों को हुई है. वही, खंदवा थाना के कलेन गांव के सात लोगों की मौत बाढ़ के कारण नाव हादसे में हो गयी है. इनके परिजनों को कम से कम दस लाख रुपये की मुआवजा एवं इस गांव के किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 10 हजार रुपये क्षतिपूर्ति के लिये दिया जाये. वही, अपनी सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दी है. इस मौके पर विजय कुमार सिन्हा, रामपुकार सिंह, अजीत कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें