15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्साये लोगों ने की सड़क जाम

बारुण (औरंगाबाद) : बारुण-नवीनगर रोड में एनीकट बालू घाट के समीप ट्रक से कु चल कर 20 वर्षीय युवक श्रवण कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक बारुण थाना क्षेत्र के आजाद मुहल्ला का रहने वाला था. घटना मंगलवार की दोपहर में हुई. घटना से आक्रोशित बारुण बाजार व आसपास के गांवों के सैकड़ों […]

बारुण (औरंगाबाद) : बारुण-नवीनगर रोड में एनीकट बालू घाट के समीप ट्रक से कु चल कर 20 वर्षीय युवक श्रवण कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक बारुण थाना क्षेत्र के आजाद मुहल्ला का रहने वाला था.

घटना मंगलवार की दोपहर में हुई. घटना से आक्रोशित बारुण बाजार व आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया. शव के साथ प्रदर्शन करते हुए स्थानीय प्रशासन व बालू घाट प्रबंधक के विरुद्ध नारेबाजी की. जाम की सूचना पर बारुण थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज सिन्हा दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.

आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना था कि बारुण नवीनगर पथ में बालू से ओवर लोड ट्रकों का आवागमन होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रशासन भी लापरवाह बनी हुई है. जब तक नो इंट्री का समय-सीमा निर्धारित नहीं किया जाता है तब तक लोग परेशान रहेंगे. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि मृतक के परिजन को मुआवजा व सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. पदाधिकारियों ने आक्रोशितों को हर संभव सहायता दिलाने व उनकी मांगों पर विचार करने की बात कही, तब जाकर आक्र ोशित शांत हुए. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार सरस्वती पूजा समारोह देख कर साइकिल से घर लौट रहा था.

इसी क्रम में एनीकट घाट के समीप नवीनगर की ओर जा रही एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौत तत्काल हो गयी. घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है, चालक व और सह चालक फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें