अनुश्रवण समिति की बैठक में उठे कई मामले
लाभुकों की सही पहचान के लिए जुटाया जा रहा डाटा
औरंगाबाद नगर : बुधवार को सदर अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता एसडीओ सह अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णय पर सहमति बनी. साथ ही सदस्यों ने बैठक के दौरान कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत जो डाटा बनाया गया है, उसमें लाभुकों का सही तरीके से चयन नहीं किया गया है. आपात लाभुकों को हटाने की चर्चा की गयी. वहीं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा तौल कर खाद्यान्न नहीं देने पर भी चर्चा की गयी. सही ढंग से कूपन वितरण नहीं होने के कारण जविप्र विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न नहीं दिया जाता है. इस पर एसडीओ सह अध्यक्ष ने कहा कि लाभुकों की सही पहचान के लिए डाटा का सत्यापन किया जा रहा है. वहीं प्रतिवेदित अपात्र लाभुकाें का नोटिस भेज कर सुनवाई की जा रही है. साथ ही वैसे लोगों को राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई शुरू है.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत डोर स्टेप डिलेवरी द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान पर खाद्यान्न सही से वजन कर देने , सभी गोदाम पर सहायक गोदाम प्रबंधक का पदस्थापन अक्टूबर माह तक कर दिया जायेगा. खाद्यान्न उठाव में रोस्टर लागू करने के संबंध में बताया गया. एसडीओ ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि अपात्र लाभुकों की सूची उपलब्ध करायें, जिन्हें नोटिस भेज कर उनका राशन कार्ड रद्द किया जा सके. साथ ही साथ, सभी लाभुकों को आधार नंबर से जोड़ने की बात कही. बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा. इस दौरान सहायक आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार सिन्हा, एसएफसी प्रबंधक कामेश्वर सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, सुरजीत सिंह, जिप उपाध्यक्ष महीपत राम, जिप सदस्य शंकर यादव, अनिल कुमार , रीना देवी, सुमन कुमारी, नसरीन निशा, त्रिभुवन सिंह, रमेश यादव, विमल कुमार सिन्हा, सदर प्रखंड प्रमुख दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.