Advertisement
दो युवकों को नदी में फेंका, बाल-बाल बचे
औरंगाबाद शहर. मछली मारने मटिहानी बांध पर पहुंचे तीन युवकों को पहले तो बेरहमी से पिटाई की गयी. इसके बाद दो को नदी में फेंक दिया गया. किसी तरह एक व्यक्ति ने जान पर खेल कर दोनों को बचाया और फिर परिजनों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया. गंभीर स्थिति में पहले […]
औरंगाबाद शहर. मछली मारने मटिहानी बांध पर पहुंचे तीन युवकों को पहले तो बेरहमी से पिटाई की गयी. इसके बाद दो को नदी में फेंक दिया गया. किसी तरह एक व्यक्ति ने जान पर खेल कर दोनों को बचाया और फिर परिजनों के सहयोग से इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया. गंभीर स्थिति में पहले दोनों को शहर के ही एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया.
जब स्थिति सुधरी तो सदर अस्पताल ले जाया गया. ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक अशोक दूबे ने बताया कि दोनों का इलाज किया जा रहा है. घटना से संबंधित जानकारी के अनुसार रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव के पंकज कुमार, अजीत कुमार और रवि कुमार मटिहानी बांध पर मछली मारने गये थे. इनका रविवार की सुबह इसी बीच मटिहानी गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. अंजीत ने बताया कि पहले तो उन लोगों ने बेरहमी से पिटायी की, फिर उसे और पंकज को नदी में फेंक दिया. सड़सा गांव के ही विक्की कुमार ने किसी तरह जान दोनों की जान बचायी.
इस संबंध में रिसियप थानाध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मछली मारने को लेकर विवाद में बांध पर मारपीट हुई. पता चला कि मारपीट के दौरान बांध से कुछ लोग नदी में गिर गये.
नगर थाना पुलिस द्वारा फर्द बयान लिया गया है. फर्द बयान के आधार पर ही कार्रवाई होगी. इधर, जानकारी मिली कि मटिहानी गांव के भी कुछ लोगों को भी चोट लगी है. मटिहानी गांव के लोगों का कहना है कि किसी ने बांध से फेंका नहीं, बल्कि झगड़ा के दौरान दोनों बांध में गिरे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement