22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथी दुकानदारों को प्रियव्रत पथ में बसाने की कवायद शुरू

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के मुख्य बाजार पथ को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. डीएम कंवल तनुज के आदेश पर प्रियव्रत पथ में फुटपाथी दुकानदारों को बसाने को लेकर अधिकारियों ने बुधवार की सुबह फुटपाथी विक्रेता संघ के अध्यक्ष शशि सिंह और सचिव दिलीप प्रसाद की देखरेख में जमीन […]

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के मुख्य बाजार पथ को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. डीएम कंवल तनुज के आदेश पर प्रियव्रत पथ में फुटपाथी दुकानदारों को बसाने को लेकर अधिकारियों ने बुधवार की सुबह फुटपाथी विक्रेता संघ के अध्यक्ष शशि सिंह और सचिव दिलीप प्रसाद की देखरेख में जमीन की मापी करायी गयी. उस वक्त दर्जनों फुटपाथी दुकानदार मौके पर मौजूद थे.
हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने प्रियव्रत पथ में फुटपाथियों को बसाने के निर्देश का विरोध भी किया. फुटपाथी संघ के पदाधिकारियों ने विरोध जता रहे कुछ लोगों को स्पष्ट बता दिया कि, यह डीएम का निर्देश है और फुटपाथियों को यहीं पर बसाया जायेगा. संघ के अध्यक्ष शशि सिंह ने बताया कि लगभग साढ़े चार सौ फीट जमीन की मापी करायी गयी. मुख्य सड़क से 12 फीट छोड़ कर फुटपाथियों के लिये कुल 145 दुकानों के लिये जगह निकाली गयी. मापी कराने के बाद रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को सौंप दी गयी है. इधर, कुछ लोगों द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को बसाने का विरोध करने पर संघ के सचिव दिलीप प्रसाद व अध्यक्ष शशि सिंह ने निराशा जतायी है.
इधर, मुहल्लेवासियों ने शुरू किया विरोध
फुटपाथी दुकानदारों को प्रियव्रत पथ में बसाने की जिला प्रशासन की योजना पर पानी फिर सकता है. इसका विरोध भी शुरू हो गया है. बुधवार की शाम शिव-दिगंबर सेवा संस्थान के बैनर तले आइएमए हॉल में समाजसेवियों व मुहल्लावासियों की बैठक हुई, जिसमें कन्हैया लाल जैन, डाॅ रामाशीष सिंह, डाॅ संजय कुमार सिंह, गुडडू कुमार, समाज सेविका शशिबाला सिंह सहित भारी संख्या में न्यू एरिया मुहल्ले के लोग शामिल हुए. बैठक में लोगों ने कहा कि प्रियव्रत पथ में सब्जी मंडी शिफ्ट करना कहीं से उचित नहीं है. इस पथ में शिव मंदिर, जैन मंदिर सहित कई मंदिर हैं, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है.
कन्या मध्य विद्यालय सहित कई स्कूल व कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं. सब्जी मंडी से लोगों को दिक्कतें होंगी. यह रिहायशी इलाका है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन के आदेश का हम विरोध करेंगे और इसकी शुरुआत गुरूवार की सुबह से होगी . इधर समाजसेविका शशि बाला सिंह सूचना के अधिकार से प्रशासन की योजना की जानकारी मांगी है़
उधर, शहरवासियों ने किया पहल का स्वागत
मुख्य बाजार पथ से सब्जी मंडी को प्रियव्रत पथ में शिफ्ट करने के डीएम के आदेश का शहरवासियों ने स्वागत किया है.व्यवसायी अशोक सिंह, पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह, समाजसेवी राहुल कुमार, गिव एंड टेक के निदेशक सुनील गुप्ता, छात्र नेता विवेक सिंह, शिक्षक विनय सिंह, सतीश रंजन, लक्ष्मीकांत सिंह ने कहा कि औरंगाबाद शहर अतिक्रमण की समस्या से वर्षों से जूझ रहा है. मुख्य बाजार पथ को अतिक्रमणमुक्त होने के बाद सौंदर्यीकरण की शुरुआत हो सकती है. जिलाधिकारी ने वर्षों की समस्या को दूर करते हुए शहरवासियों को एक बड़ी राहत पहुंचायी है. शहरवासियों का कहना है कि अगर यह संभव होता है, तो लोगों को जाम जैसी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा और शहर की यातायात व्यवस्था सुधर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें