30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन कर रहे मजदूरों को प्रशासन ने चेताया

डीएम ने कहा – नियम के दायरे में रह कर ही करें आंदोलन विधि-व्यवस्था बिगड़ने पर होगी कार्रवाई कंपनी से शिकायत, तो कोर्ट जायें मजदूर औरंगाबाद नगर : पिछले एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे श्रीसीमेंट के मजदूरों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम कंवल तनुज व एसपी बाबू राम ने बुधवार को […]

डीएम ने कहा – नियम के दायरे में रह कर ही करें आंदोलन
विधि-व्यवस्था बिगड़ने पर होगी कार्रवाई
कंपनी से शिकायत, तो कोर्ट जायें मजदूर
औरंगाबाद नगर : पिछले एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे श्रीसीमेंट के मजदूरों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम कंवल तनुज व एसपी बाबू राम ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मैराथन बैठक की. जिसमें श्रीसीमेंट कंपनी के अधिकारी, एसडीओ, श्रम अधीक्षक व मजदूर शामिल हुए. इस दौरान डीएम ने एक-एक कर दोनों पक्षों की समस्या सुनी और कहा कि मजदूरों की सभी मांगें कंपनी प्रबंधन ने पूरी कर दी है. फिर भी लोग अनशन पर बैठे हुये हैं. आंदोलन करें, प्रशासन उन्हें रोक नही रहा है, लेकिन अनशन व आंदोलन से कानून को बदला नहीं जा सकता है.
प्रशासन आंदोलन से नहीं चलता, बल्कि नियम कानून से चलता है. इसके बाद अगर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई तो, सीधे आंदोलन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. अगर मजदूर प्रशासन व कंपनी के रवैये से सहमत नहीं हैं, तो सक्षम न्यायालय में जा सकते हैं. जो फैसला होगा उसे कंपनी द्वारा पूरा किया जायेगा.
रही बात छह मजदूरों रखने की वह कंपनी प्रबंधन की जिम्मेवारी है कि, वह किसको रख सकता है और किसको हटा सकता है. इसमें प्रशासन के लोग हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं. संघ के दबाव से कानून नहीं बदलेगा. जब यूनियन बना ही नहीं है तो अध्यक्ष का कोई मायने ही नहीं रहता. वैसे अजय सिंह ने नियम को तोड़ा है, यहां तक कि कंपनी प्रबंधन को माफीनामा लिख कर भी दिया है, कि भविष्य में गलती नहीं होगी.
फिर भी उनके द्वारा गलती की गयी है. एसपी बाबू राम ने कहा कि कानून के दायरे में रहकर आंदोलन करें. कुछ नुकसान हुआ तो सीधे कार्रवाई की जायेगी. इधर, कंपनी प्रबंधन ने कहा कि 187 लोगों ने आवेदन दिया है कि तीन साल से कंपनी में कार्य कर रहे हैं जब कि कंपनी को खुले हुए दो साल हुए हैं. 30 मजदूर वैसे हैं, जो कंपनी के अंदर पिछले सात माह से काम नहीं कर रहे हैं.
डीएम ने श्रम अधीक्षक से पूछा कि ट्रेड यूनियन में कंपनी के बाहर के व्यक्ति रह सकता है कि नहीं तो श्रम अधीक्षक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, इस पर उन्हें फटकार भी लगायी. इधर, आंदोलन कर रहे मजदूरों के नेता अजय सिंह ने कहा कि 26 अगस्त तक कंपनी में काम किो और इसके बाद बाहर कर दिया गया है.
इस दौरान कुछ मजदूरों ने कहा कि अजय सिंह संघ के नाम पर मजदूरों से पैसा की वसूली करते हैं, साथ ही नहीं देने पर मारपीट करते हैं. बैठक में एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, श्रम अधीक्षक अमरेन्द्र नारायण, श्री सीमेंट के जीएम ज्ञानेन्द्र मोहन खरे, संदीप शर्मा, निशांत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें