23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को सही दिशा देने के लिए आगे बढ़ें युवा

पहल. सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक मुद्दों पर युवाओं ने डीएम से की चर्चा औरंगाबाद : औरंगाबाद का नगर भवन शनिवार को एक नयी पहल का गवाह बना. जिले के अलग-अलग स्कूल, कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्रा, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, राजनीतिक कार्यकर्ता व शहर-समाज के अन्य गण्यमान्य लोग, सब एक साथ, एक मंच पर. कोशिश युवा […]

पहल. सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षिक मुद्दों पर युवाओं ने डीएम से की चर्चा

औरंगाबाद : औरंगाबाद का नगर भवन शनिवार को एक नयी पहल का गवाह बना. जिले के अलग-अलग स्कूल, कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्रा, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, राजनीतिक कार्यकर्ता व शहर-समाज के अन्य गण्यमान्य लोग, सब एक साथ, एक मंच पर. कोशिश युवा शक्ति को अत्यंत सधे अंदाज में सही दिशा देने की. कोशिश ‘डीएम यूथ ब्रिगेड’ के सपने को पूरा करने की. जिले के युवा डीएम कंवल तनुज ने पहली बार युवाओं को शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक मुद्दों पर एक बड़े मंच पर सीधे संवाद का मौका दिया.
जिला प्रशासन की खास पहल ‘डिस्कस विद डीएम’ का उद्घाटन नगर भवन में समारोहपूर्वक हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने एक साथ दीप जला कर किया. दीप जला तो ऐसा लगा मानो उसकी रोशनी में आगे बढ़ने के लिए एक नया जोश, कुछ नया करने का जुनून, कुछ पाने की तमन्ना, अपने सपनों को शब्द रूप में सामने रखने का इरादा और कुछ सीखने की ललक लिये युवा तैयार थे.
उद्घाटन की औपचारिकता पूरी होते ही डीएम मंच पर आये. सामने मौजूद युवाओं को संबोधित करने. उन्होंने युवाआें से कहा, ‘आपमें ऊर्जा की कमी नहीं है. आप में राष्ट्र निर्माण की क्षमता है. आप समाज से कुरीतियों को मिटाने में सक्षम हैं. इनके खिलाफ आपको आवाज बुलंद करनी है. आप धर्म, मजहब के नाम पर बांटनेवालों को बेनकाब कर सकते हैं. आपमें वो शक्ति है, जो किसी भी मंजिल तक आपको पहुंचा सकती है. केवल आवश्यकता है,
आपके भीतर के आत्मबल को जगाने की. आप जागें. आप को देश पुकार रहा है. आप देश के भावी कर्णधार हैं, कल के नायक हैं. आप मेरे साथ चलें. हम सभी मिल कर विकसित समाज, विकसित बिहार और सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं.’ इस मौके पर जिले के डीडीसी संजीव सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, राजद नेता सुबोध कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता सुनील कुमार सिंह, मुकेश कुमार मुकुल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता पुरुषोत्तम पासवान आदि मौजूद थे.
‘डिस्कस विद डीएम’ कार्यक्रम के तहत 50-50 छात्र-छात्राओं की टीमें होंगी, जो डीएम के साथ शराबबंदी, अंधविश्वास, आतंकवाद, धर्म के नाम पर हिंसा व समाज में बेटियों की स्थिति समेत छह विषयों पर आनेवाले दिनों में चर्चा करेंगी. इन्हीं टीमों से पांच-पांच लोगों का चयन होगा. अंत में सभी टीमों से तीन-तीन लोगों का चयन किया जायेगा, जिन्हे जिलाधिकारी प्रमाण पत्र देंगे. इनके अलावे इन्हीं टीमों से 11 युवाओं का चयन होगा, जो डीएम यूथ ब्रिगेड के हिस्सा होंगे. जिले में इन्हें शिक्षा का माहौल बनाने व अलग-अलग मुद्दों व मोरचों पर समाजिक जागरूकता पैदा करने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी.
नगर भवन में ‘डिस्कस विद डीएम’ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम व अन्य अतिथि. कार्यक्रम के दौरान खचाखच भरा नगर भवन.
आतंकवाद के खतरे के प्रति किया आगाह
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कला के माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया कि आतंकवादी राष्ट्र के दुश्मन हैं. यह कि आतंकवादी कभी भी इंसानियत के पक्षधर नहीं हो सकते, बल्कि इनसे पूरी इंसानी कौम को ही खतरा है. युवाओं ने भी इस पर खुल कर राय दी और डीएम ने भी अपने विचार रखे. आखिर में डीएम ने युवाओं को अंधविश्वास के खात्मे का संकल्प दिलाया.
समाज व राष्ट्रहित में अनूठी पहल
कतिपय कारणों से कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके प्रभात खबर के संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ‘डिस्कस विद डीएम’ एक अनूठी पहल है. ‘डीएम यूथ ब्रिगेड’ की संकल्पना अपने आपमें अनोखी होने के साथ ही समाजहित में है, राष्ट्रहित में है. युवाओं व विद्यार्थियों को चाहिए कि वे आगे बढ़ कर जिलाधिकारी कंवल तनुज की पहल का हिस्सा बनें और आपस में कंधे से कंधा मिला कर काम करते हुए समाज को नयी दिशा दें, नयी पहचान दें. इसमें व्यक्ति, समाज, राष्ट्र और इंसानियत, सबका हित निहित है. उन्होंने इस नायाब पहल के लिए जिलाधिकारी श्री तनुज की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
जनप्रतिनिधियों ने भी सराहा
ओबरा के विधायक वीरेन्द्र सिन्हा ने ‘डिस्कस विद डीएम’ कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन निर्णय है. एक अच्छी पहल है. यह कार्यक्रम राष्ट्र के लिए समर्पित होना चाहिए. यह भी कि इस कार्यक्रम से युवाओं और समाज में एक नयी क्रांति की शुरुआत होगी. कुटुंबा विधायक राजेश राम ने कहा कि डीएम का यह सोच राष्ट्र निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से शिक्षा का माहौल तैयार होगा.
शराब के नाम से परहेज करें लोग
‘डिस्कस विद डीएम’ कार्यक्रम की शुरुआत शराबबंदी के मुद्दे के साथ हुई. नारायणा क्लासेज के बच्चों ने शराबबंदी पर नाटक के माध्यम से संदेश दिया. दानिका सांस्कृतिक संस्थान के कलाकारों ने भी शराब से होनेवाले नुकसान को प्रतिबिंबित करती अपनी एक प्रस्तुति दी. डीएम ने युवाओं के बीच जा-जाकर सवाल किया कि लोग शराब क्यों नहीं छोड़ना चाहते हैं. कुछ ने कहा शराब की आदत गलत थी, तो किसी ने कहा कि शराब पीने वाले इसे अपनी जिंदगी से जोड़ चुके थे.
डीएम ने कहा कि शराब पीने के लिए नहीं, बल्कि जिदंगी को बर्बाद करने के लिए है. इससे बचना ही नहीं होगा, बल्कि हमें समाज में एक ऐसा वातावरण तैयार करना है, जिससे लोग शराब पीने की बात तो दूर शराब के नाम से भी परहेज करने लगें. इसके लिए हम सभी को बराबर की जिम्मेवारी निभानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें