Advertisement
कर्मचारियों से नोक-झोंक के बाद बिजली आपूर्ति बहाल
दो दिनों से बिजली नहीं मिलने से नाराज थे उपभोक्ता नवीनगर : पावर सब स्टेशन के पदाधिकारी व कर्मचारी की वजह से एक दर्जन से भी अधिक गांवों में पिछले दो दिनों से अंधेरा छाया हुआ है. इस बात को लेकर बुधवार को ग्रामीण उपभोक्ताओं व बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच काफी नोंक-झोंक हुई. […]
दो दिनों से बिजली नहीं मिलने से नाराज थे उपभोक्ता
नवीनगर : पावर सब स्टेशन के पदाधिकारी व कर्मचारी की वजह से एक दर्जन से भी अधिक गांवों में पिछले दो दिनों से अंधेरा छाया हुआ है. इस बात को लेकर बुधवार को ग्रामीण उपभोक्ताओं व बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच काफी नोंक-झोंक हुई.
हालांकि, ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद पुन: बुधवार से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, पिछले 15 दिनों से उच्च माध्यमिक विद्यालय, कांडी के प्रांगण से गुजरे बिजली के 11 हजार वोल्ट के झूलते तार को ठीक कराने के लिए लगातार ग्रामीण व विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विभाग से शिकायत की जा रही थी. इसके बावजूद जब कोई फायदा नहीं हुआ, तो थक हार कर इस बात की लिखित शिकायत बीडीओ पन्नालाल से की.
बीडीओ की पहल पर बिजली विभाग के जेइ व कर्मचारी कर्मी हरकत में आये और झूलते बिजली तार को देखने के लिए कर्मचारी सोमवार को विद्यालय पहुंचे. कर्मचारियों ने पोल की दूरी अधिक बताते हुए एक और पोल गाड़ने की बात जेइ विकास कुमार से किया.
इस पर जेइ ने ठेकेदार के माध्यम से कार्य करवाने की बात कह शिवगंज के समीप स्थित जंफर को मुन्ना नामक मिस्त्री से हटवा दिया. इसके चलते कांडी, लवरी, भुखन बिगहा, देवी कांडी, सिंदुरिया, करमा, इटवां व लोदीपुर समेत कई गांवों में अंधेरा छा गया.
मंगलवार तक जब बिजली नहीं आयी, तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बुधवार को पावर सब स्टेशन पहुंच गये. वहां आराम फरमा रहे बिजलीकर्मी गुप्ता समेत अन्य से काफी नोक-झोंक हुई. इसके बाद हटाये गये जंफर को जोड़ कर पुन: बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. लेकिन, विद्यालय के प्रांगण से गुजरे 11 हजार वोल्ट के झूलते बिजली तार को ठीक नहीं किया गया है. इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement