गंभीर रूप से घायल दो लोग बरात के दौरान आये नंगे बिजली तार की चपेट में
Advertisement
करेंट से तीन लोग झुलसे, दो गंभीर
गंभीर रूप से घायल दो लोग बरात के दौरान आये नंगे बिजली तार की चपेट में औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के कथरूआ गांव में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से डीजे के दो साउंड ऑपरेटर झुलस गये. इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे उमा कुमार को कुछ लोगों […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के कथरूआ गांव में एक विवाह कार्यक्रम के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से डीजे के दो साउंड ऑपरेटर झुलस गये. इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे उमा कुमार को कुछ लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वैसे उमा बारुण थाना क्षेत्र के बरडी कला गांव का रहने वाला है. एक अन्य व्यक्ति भी झुलसा है, लेकिन उसकी हालत ठीक है. गौरतलब है कि कथरूआ गांव में मंगलवार की रात बरात आयी थी. घर से गली तक इलेक्ट्रिक समानों से सजाने का काम चल रहा था.
इसी बीच साउंड ऑपरेटर उमा व एक अन्य व्यक्ति रास्ते से गुजर रहे थे. तभी नंगे तार की चपेट में आ गये. गांव के कुछ लोगों ने किसी तरह दोनों को तार से अलग किया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डयूटी पर कार्यरत चिकित्सक आरबी चौधरी ने उमा की हालत गंभीर बतायी है.
इधर, शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में भी राजेश कुमार नामक व्यक्ति अपने ही घर के पास गिरे बिजली तार की चपेट में आ गया, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में ले गये. जानकारी के अनुसार, उस निजी क्लिनिक से भी राजेश को किसी अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement