Advertisement
मदनपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हमला, पांच पुलिसकर्मी घायल
औरंगाबाद/मदनपुर : मदनपुर प्रखंड कार्यालय के समीप एक भूखंड को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए जब प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मचारी वहां पहुंचे, तो उन पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. सोमवार की शाम हुई इस घटना में पांच महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयीं. इनके नाम प्रेमलता देवी, अनिता देवी, मीना देवी, पिंकी कुमारी और माधुरी […]
औरंगाबाद/मदनपुर : मदनपुर प्रखंड कार्यालय के समीप एक भूखंड को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए जब प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मचारी वहां पहुंचे, तो उन पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. सोमवार की शाम हुई इस घटना में पांच महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयीं. इनके नाम प्रेमलता देवी, अनिता देवी, मीना देवी, पिंकी कुमारी और माधुरी कुमारी बताये गये हैं. घायल होने पर इलाज के लिए इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर ले जाया गया. इस घटना के मामले में जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने वीणा कुमारी, पूनम कुमारी और अर्चना कुमारी को हिरासत में ले लिया है. वीणा कुमारी शिक्षिका हैं.
तीनों की मां गिरजा देवी को भी पुलिस तलाश रही है. आरोप है कि ब्लॉक की सरकारी जमीन वर्षों से गिरिजा देवी के अवैध कब्जे में है. तीन बार जमीन खाली करने का नोटिस भी जा चुका है, पर सरकार की जमीन खाली नहीं हुई. मदनपुर सीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर केके साहनी व थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह महिला पुलिसकर्मियों के साथ शाम साढ़े पांच बजे अवैध कब्जे वाले भूखंड पर पहु्ंचे और कथित तौर पर गिरजा देवी से जमीन खाली करने को कहा.
इसी बीच विवाद बढ़ गया. पुलिस का कहना है कि जमीन खाली करने के दबाव से नाराज होकर अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. मदनपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक, हमले करने के आरोपित सभी पर कार्रवाई की जायेगी. वैसे यह भी पता चला है कि मदनपुर सीओ अजीत कुमार को धमकी भी दी गयी है. सीओ ने बताया कि गिरजा देवी ने बरबाद करने की धमकी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement