Advertisement
नवीनगर जा रही सवारियों से भरी बस पलटी,16 जख्मी
सदर अस्पताल में चल रहा पांच घायलों का इलाज औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद बस स्टैंड से नवीनगर जा रही सवारियों से भरी बस माली में पलट गयी. इस घटना में आठ महिला सहित 16 लोग जख्मी हो गये. हालांकि, बस पर 40 से अधिक लोग सवार थे. अधिकतर लोगों को चोटें लगीं, लेकिन कोई हताहत […]
सदर अस्पताल में चल रहा पांच घायलों का इलाज
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद बस स्टैंड से नवीनगर जा रही सवारियों से भरी बस माली में पलट गयी. इस घटना में आठ महिला सहित 16 लोग जख्मी हो गये. हालांकि, बस पर 40 से अधिक लोग सवार थे. अधिकतर लोगों को चोटें लगीं, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है.तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
औरंगाबाद सदर अस्पताल में रायपुरा गांव की विमला देवी, संजू देवी, सुग्गापति देवी सहित पांच जख्मियों का इलाज किया गया है. बांकि, जख्मियों व चोटिल लोगों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माली व रेफरल अस्पताल, नवीनगर में इलाज चल रहा है.
माली थाने की पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद से माली वाया नवीनगर के लिए बस सुबह में खुली थी. माली थाने के पास एक बाइक सवार को बचाने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चाट में पलट गयी. बस को पलटते देख आसपास के लोग सवारियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े.
आनन-फानन में जख्मियों व चोटिल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजने में लग गये. माली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी व जख्मियों को अस्पताल भेजने में सहयोग किया. वैसे बस पर सवार लोग चालक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इधर, सदर अस्पताल में खैराबिंद पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुजीत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement