22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारे व मुहब्बत का दिया पैगाम

हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर उमड़े धर्मावलंबी, शहर में निकाला गया जुलूस औरंगाबाद (ग्रामीण) : पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर औरंगाबाद शहर में जुलूस निकाला गया. शहर के विभिन्न मदरसों व अखाड़ों द्वारा निकाले गये जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए. मिल्लत मुफ्ती सैयद असगर इमाम कादरी भी जुलूस में शामिल […]

हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर उमड़े धर्मावलंबी, शहर में निकाला गया जुलूस

औरंगाबाद (ग्रामीण) : पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर औरंगाबाद शहर में जुलूस निकाला गया. शहर के विभिन्न मदरसों व अखाड़ों द्वारा निकाले गये जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए.

मिल्लत मुफ्ती सैयद असगर इमाम कादरी भी जुलूस में शामिल हुए. जुलूस टिकरी मुहल्ला, पठान टोली, कुरैशी मुहल्ला होते हुए जामा मसजिद पहुंचा. यहां पर इमामे मिल्लत ने संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक नाइंसाफी गैर बराबरी व नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है.

हजरत मोहम्मद ने भाईचारा व मुहब्बत का पैगाम दिया था. हमारे नवी सभी लोगों के लिए रहमत बन कर आये थे. घर-घर तक कुरान का पैगाम पहुंचाया. शराब, नशाखोरी, जुए, सट्टेबाजी व अन्य बुरी आदतों से दूर रहने का हुक्म उन्होंने दिया था. इस मौके पर खां इमरोज, सल्लू खान, फैज अहमद, कलीम सदरे आलम, मो बबन, शाहरुख, युसुफ खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

इससे पूर्व सैयद असगर इमाम कादरी के ऊपर विभिन्न मुहल्लों के लोगों ने फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत किया.

समाजसेवियों का योगदान

जुलूस में शामिल लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था समाजसेवियों द्वारा की गयी थी. कई जगहों पर स्टॉल लगाये गये थे. फिल्म निदेशक व मशहूर उद्घोषक आफताब राणा सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें