Advertisement
एसडी हॉस्पिटल में आग से भारी नुकसान
कर्मचारियों की सतर्कता से काबू में आयी आग औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के टिकरी रोड बाइपास स्थित एसडी हॉस्पिटल के रिसेप्शन हॉल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. इस घटना में वहां रखे कंप्यूटर सहित डेढ़ लाख रुपये के समान जल कर राख हो गये. हालांकि, नर्सिंग होम में मौजूद कर्मचारियों की तत्परता […]
कर्मचारियों की सतर्कता से काबू में आयी आग
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के टिकरी रोड बाइपास स्थित एसडी हॉस्पिटल के रिसेप्शन हॉल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. इस घटना में वहां रखे कंप्यूटर सहित डेढ़ लाख रुपये के समान जल कर राख हो गये. हालांकि, नर्सिंग होम में मौजूद कर्मचारियों की तत्परता से एक बड़ी घटना होते-होते रह गयी व किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. इधर, हॉस्पिटल से धुआं निकलते देख आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. सभी ने मिल कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया.
अस्पताल में आग लगने की जानकारी पाकर पहुंचे नर्सिंग होम चलाने वाले व मुख्य चिकित्सक पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना में कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आगे से ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे. इधर, पता चला है कि गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे कंप्यूटर टेबुल में रखे सीपीयू से शॉर्ट सर्किट हुआ. सीपीयू से निकली चिनगारी से टेबुल में आग पकड़ ली व धीरे-धीरे पूरे रिसेप्शन हॉल में फैल गयी. इस घटना के दौरान अस्पताल में कोलाहल मच गया. अस्पतालकर्मियों ने रिसेप्शन हॉल में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement