इंटर के फॉर्म शुल्क में वृद्धि के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
औरंगाबाद (कोर्ट) : शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में इंटर के फॉर्म शुल्क में वृद्धि को लेकर शुरू हुआ छात्र संघ का आंदोलन मंगलवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में तब्दील हो गया. पहले इंटर के फॉर्म में दो सौ रुपये की बढ़ोतरी पर कॉलेज के छात्र संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया.
लेकिन कॉलेज प्रबंधक द्वारा शुल्क में वृद्धि को वापस नहीं की तो संघ के सदस्य अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये. यह हड़ताल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले शुरू हुआ. अभाविप के सदस्यों ने कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं के समाधान की भी मांग इसके माध्यम से कर रहे हैं.
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अभाविप के सदस्यों का कहना है कि कॉलेज के प्राचार्य भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. छात्रों से तानाशाही रवैया अपनाते हैं. इसके कारण अब तक छात्र हित में कोई कार्य नहीं किया जाता है. महाविद्यालय कोष का दुरुपयोग करते हुए बिना निविदा प्रक्रिया के ही कॉलेज परिसर में भवन का निर्माण कराया गया है. इंटर व बीएड के नामांकन में घोर धांधली बरती गयी है. छात्र कोष की राशि दूसरे मदों में खर्च किये गये है.
प्राचार्य समेत पूरा कॉलेज प्रशासन छात्र हित की अनदेखी कर कॉलेज के पैसे में धांधली कर रहे हैं. कॉलेज में निर्मित महिला छात्रवास बिना उपयोग ही भवन जजर्र अवस्था में पहुंच गयी है. मंगलवार को आक्रोशित अभाविप के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री व सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य का पुतला रमेश चौक के समीप फूंका.
इस मौके पर शशि सिंह, मोनू कुमार, आकाश कुमार, चंदन कुमार, विवेक कुमार, गौरव, अमित, अभिषेक, सौरभ, पिंटू, ऋतिका कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रभा कुमारी व रौशनी कुमारी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.