Advertisement
जीवन अनमोल है, शराब से दूर रहना होगा
बिहार में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू हो गयी, जिसका राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों समेत आम लोगों ने स्वागत किया है. इस क्रम में जदयू की तरफ से जिले में रैली निकाली गयी. औरंगाबाद (ग्रामीण) : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने नशामुक्त बिहार के संदेश देने के […]
बिहार में एक अप्रैल से शराबबंदी लागू हो गयी, जिसका राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों समेत आम लोगों ने स्वागत किया है. इस क्रम में जदयू की तरफ से जिले में रैली निकाली गयी.
औरंगाबाद (ग्रामीण) : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने नशामुक्त बिहार के संदेश देने के लिए औरंगाबाद शहर में एक जागरूकता रैली निकाली. गांधी मैदान से निकाली गयी जागरूकता रैली मुख्य बाजार पथ होते हुए समाहरणालय पहुंची और फिर तय जगह पर वापस लौट गयी. बिहार की महिला करे पुकार, नशामुक्त हो पूरा बिहार, जीवन अनमोल है इसे बचाकर रखना होगा, शराब से दूर रहना होगा के नारों के साथ जदयू कार्यकर्ताओ ने संदेश दिया कि शराब बुरी चीज है. इसे कैसे समाज से दूर किया जा सकता है.
रमेश चौक पर रैली को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के पूर्व बिहार में शराबबंदी की घोषणा की थी. चुनाव के बाद अपनी घोषणा को उन्होंने अमल में लाया और लाखों युवाओं के जीवन में कोढ़ बन चुकी शराब को दूर भगाया.
जदयू प्रवक्ता सुरजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष डाॅ बसंत कुमार चंद्रवंशी, महासचिव जितेंद्र सिंह, युवा अध्यक्ष पिंटू मेहता व संगठन सचिव गुलाम मुस्तफा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं. वो अपने सात निश्चयों को हर हाल में पूरा करेंगे. रैली में पूर्व विधायक सह प्रदेश सचिव ललन राम, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष पंकज पासवान, विजय पासवान, बलींद्र मेहता, रघुवंश सिंह, राजीव गुप्ता, अमित रंजन, वरिष्ठ नेता लखन चंद्रवंशी, त्रिपुरारि सिंह, अधिवक्ता टुनटुन सिंह, सोनू पटेल, प्रमीला देवी, इंदू विश्वकर्मा, जनेश्वर पटेल व प्रो. ज्ञानेश्वर सिंह आदि शामिल थे.
शराबबंदी को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन
नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के डाक बंगला से महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शराब बंदी को ले जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली डाकबंगला से शुरू होकर बस स्टैंड,मंगल बाजार, मसजिद गली,शनिचर बाजार,पोखरा पर से होते हुए बस स्टैंड पहुंचा. इसके बाद यात्री शेड में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया.
नाटक के माध्यम से लोगों को शराब छोड़ने के लिये प्रेरित किया गया तथा लोगों ने हाथों में तख्तियां एवं नारों के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों से शराब नहीं पीने की अपील की.इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष लालमणी सिंह, राजद नगर अध्यक्ष शहाबुदीन सिद्दीकी,प्रदीप सिंह,दिवाकर चंद्रवंशी, मंटू चंद्रवंशी,उपेंद्र सिंह, ललन राम, उदय सिंह, राम विलास यादव,अशोक मेहता,नवल सिंह, लखदेव यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement