Advertisement
प्रत्याशियों ने किये कई वादे
ओबरा (औरंगाबाद) : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने कई तरह के वादे कर रहे है. मुखिया पद का उम्मीदवार योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार के द्वारा जो आरक्षण दिया गया है उसका लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है. तेजपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अंजु देवी ने कहा कि शिक्षा एवं […]
ओबरा (औरंगाबाद) : प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने कई तरह के वादे कर रहे है. मुखिया पद का उम्मीदवार योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार के द्वारा जो आरक्षण दिया गया है उसका लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है.
तेजपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अंजु देवी ने कहा कि शिक्षा एवं विकास मेरी पहली प्राथमिकता है. कारा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी किरण देवी ने कहा कि मतदाताओं के ऊपर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद नारी सशक्तीकरण व कारा पंचायत का चहुंमुखी विकास करूंगी. मुखिया प्रत्याशी गिरिजा देवी ने कहा कि पंचायत के लोगों को साक्षर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है. भरूब पंचायत युवा मुखिया प्रत्याशी राकेश शर्मा ने कहा कि विभिन्न गांवों से अपार समर्थन मिल रहा है.
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. महुआव पंचायत से वर्तमान पैक्स अध्यक्ष रामाश्रय शर्मा ने कहा कि जनता के बीच जो हमे पैक्स में काम करने का मौका मिला है उसका फायदा हमें मिल रहा है. पंचायत को आदर्श पंचायत बनाउंगा. ओबरा के मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी ने कहा कि ओबरावासी हमें एक बार मौका देंगे, तो शहर का चहुंमखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. बेल पंचायत से मुखिया उम्मीदवार पूनम देवी ने कहा कि जनता उन्हें एक बार बेल पंचायत का नेतृत्व करने का मौका देगी, तो वह चहुंमुखी विकास के साथ-साथ पंचायत को आदर्श बनाने का प्रयास करेंगी. बभंडीहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी जफर अंजुम ने कहा कि पंचायत में विकास हुआ है.
इसलिए जनता उन्हें पुन: नेतृत्व का मौका देगी. सोनहुली पंचायत से महिला प्रत्याशी लीला देवी ने कहा कि वह पंचायत का चहुंमुखी विकास करेंगी. कारा पंचायत से सरपंच पद के उम्मीदवार कृष्ण विजय दूबे ने मतदाताओं से अपील किया है कि एक बार उन्हें न्याय करने का मौका दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement