Advertisement
कोर्स पूरे हुए नहीं, देनी है परीक्षा
औरंगाबाद (नगर) : इंटर परीक्षा के अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. परीक्षा की तैयारी में छात्र-छात्राएं काफी जोर-शोर से लगे हैं. लेकिन, समय कम रहने के कारण परेशानी भी बढ़ गयी है. एक तरफ कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सशंकित हैं तो दूसरी तरफ विद्यालयों में विषयवार पढ़ाई नहीं होने को लेकर भी […]
औरंगाबाद (नगर) : इंटर परीक्षा के अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. परीक्षा की तैयारी में छात्र-छात्राएं काफी जोर-शोर से लगे हैं. लेकिन, समय कम रहने के कारण परेशानी भी बढ़ गयी है. एक तरफ कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सशंकित हैं तो दूसरी तरफ विद्यालयों में विषयवार पढ़ाई नहीं होने को लेकर भी चिंतित हैं.
हालांकि अधिकांश छात्र-छात्राएं कोचिंग संस्थानों की मदद से पढ़ाई कर रहे हैं. कुछ कोचिंग संचालकों द्वारा कम समय में परीक्षा की पूरी तैयारी कराने की भी बात कह मनमाने तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं. लेकिन, छात्रों को पैसे की चिंता नहीं है बस चिंता है परीक्षा पास होने की. परीक्षा में सफल होने के लिये भी छात्र कई दावं रख रहे हैं.
परीक्षा के अब कुछ ही दिन शेष रहने के कारण जिन छात्रों का परीक्षा केंद्र दूर के विद्यालयों में है वहां कमरों की भी तलाशी इन दिनों करने में जुट गये हैं. शहर में किराये के कमरे उपलब्ध कराने के लिए मुंहमांगे रकम वसूली की जा रही है. एक कमरे के लिये एक हजार रुपये व ज्वाइंट कमरों के लिये दो से तीन हजार रुपये तक लिये जा रहे हैं. छात्र भी बिना संकोच के इन कमरों की बुकिंग कर ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement