22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉर्म भरने में अभ्यर्थियों के छूट रहे पसीने

औरंगाबाद (सदर) : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रोजगार फॉर्म भरने के लिए पोस्ट ऑफिस में अभ्यर्थियों के पसीने छूट रहे हैं. सोमवार को पोस्ट ऑफिस में सैकड़ों छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने व जमा करने जुटे थे. लेकिन, घंटो कतार में खड़े रहने के बाद फॉर्म भरने व जमा करने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी […]

औरंगाबाद (सदर) : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रोजगार फॉर्म भरने के लिए पोस्ट ऑफिस में अभ्यर्थियों के पसीने छूट रहे हैं. सोमवार को पोस्ट ऑफिस में सैकड़ों छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने व जमा करने जुटे थे.
लेकिन, घंटो कतार में खड़े रहने के बाद फॉर्म भरने व जमा करने में अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत निकले रोजगार फॉर्म की तिथि में अब कुछ ही दिन शेष रह गयी है. इसको अभ्यर्थी फॉर्म जमा करने के लिए आपस में मारामारी कर रहे हैं. सुबह नौ बजते ही अभ्यर्थी पोस्ट ऑफिस के पास पहुंच गये थे और गेट खुलते ही एक बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गयी थी. सोमवार को अभ्यर्थियों की भीड़ इतनी थी कि उसे नियंत्रित कर पाना पोस्ट ऑफिस के गार्डों के वश की बाहर हो रही थी.
हालांकि इसकी सूचना प्रधान डाकपाल ने नगर थाना, एसडीओ व एसपी को भी दी. पर मौके पर आकर भीड़ को नियंत्रित करना नगर थाने की पुलिस मुनासिब नहीं समझी. एक तरफ पोस्ट आॅफिस कार्यालय में फॉर्म जमा करने के लिये अभ्यर्थी मारामारी कर रहे थे तो दूसरी तरफ कार्यालय के बाहर साइकिल व मोटरसाइकिल पार्क करने के लिये अभ्यर्थी आपस में भीड़ते दिखे. इधर, दो पुलिस के जवान भी खड़े थे. लेकिन, वे मूकर्दशक बने हुए थे.
रविवार को भी खुला रहा डाक कार्यालय
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रोजगार फॉर्म जमा करने में छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रधान डाकपाल लखन प्रसाद ने रविवार को भी कार्यालय खुला रख कर आवेदन जमा लिया.
उन्होंने बताया कि फॉर्म 10 फरवरी तक ही जमा होंगे. इस स्थिति में अभ्यर्थियों के बीच मारामारी का माहौल है. सोमवार को तो अभ्यर्थियों की भीड़ को किसी तरह कर्मियों व गार्डों द्वारा कंट्रोल किया गया. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए एक कार्य के लिये पांच-पांच काउंटर खोले गये हैं. हर हाल में सभी अभ्यर्थियों को फॉर्म जमा लेने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें