वाहन चलाते समय दूसरों की भी सुरक्षा का रखे ख्याल (फोटो नंबर-40)कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते जेके रवीन्द्रा के निदेशक व अन्य औरंगाबाद (सदर)जेके रवींद्र ऑटो मोबाइल की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शहर के सरस्वती इन होटल में आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन विभाग के डीटीओ रवींद्र नाथ गुप्ता व एमवीआइ रंजीत कुमार उपस्थित थे. सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता पर चर्चा करते हुए डीटीओ ने कहा कि सड़क पर वाहन परिचालन के समय सावधान रहने की आवश्यकता है. ट्रैफिक नियमों का अनुपालन सही तरीके से करने से व्यक्ति सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकता है. सड़क पर परिचालन के वक्त खुद की सुरक्षा व दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना आवश्यक है. एमवीआइ रंजीत कुमार ने भी सड़क सुरक्षा पर अपनी बातों को रखते हुए कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए. ट्रैफिक रूल को फॉलो करते हुए सड़क पर गाड़ियों का परिचालन किया जाये. तभी सड़क संबंधित दुर्घटनाएं कम हो सकेंगी. इस दौरान जेके एंड रवींद्रा ऑटो मोबाइल के निदेशक अरूणंजय कुमार सिंह, टाटा मोटर्स के हर्ष साह, आलोक कुमार, ओमप्रकाश, अमित कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. सड़क सुरक्षा सप्ताह पर रैली आज : सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विभिन्न संगठनों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस जागरूकता अभियान में भारतीय रेड क्रॉस भी जुड़ा है. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सड़क सप्ताह सुरक्षा पर गुरुवार को रैली निकाली जायेगी, जो रेड क्रॉस भवन से निकलने के बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरेगी. इस रैली को जिलाधिकारी कंवल तनुज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके उपरांत दोपहर में बद्री नारायण मार्केट में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें सड़क सुरक्षा पर चर्चा होगी.
Advertisement
वाहन चलाते समय दूसरों की भी सुरक्षा का रखे ख्याल
वाहन चलाते समय दूसरों की भी सुरक्षा का रखे ख्याल (फोटो नंबर-40)कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते जेके रवीन्द्रा के निदेशक व अन्य औरंगाबाद (सदर)जेके रवींद्र ऑटो मोबाइल की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह पर एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शहर के सरस्वती इन होटल में आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement