23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं : विधायक

काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं : विधायक ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश औरंगाबाद (नगर) सोमवार को सदर प्रखंड के हेतमपुर, खैरा, बदल बिगहा के ग्रामीणों ने औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर से शिकायत की कि बिजली कनेक्शन लगाने में बिजली विभाग के ठेकेदारों द्वारा पैसे की मांग की […]

काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं : विधायक ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश औरंगाबाद (नगर) सोमवार को सदर प्रखंड के हेतमपुर, खैरा, बदल बिगहा के ग्रामीणों ने औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर से शिकायत की कि बिजली कनेक्शन लगाने में बिजली विभाग के ठेकेदारों द्वारा पैसे की मांग की जा रही है. जब भी घर में कनेक्शन करने को कहा जाता है तो ठेकेदारों द्वारा पैसे की मांग की जाती है, पैसे नहीं देने पर टालमटोल कर दिया जाता है. जो लोग पैसे देते हैं उनका काम होता है. विधायक आनंद शंकर ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है. कहा कि ऐसी शिकायत दोबारा नहीं मिलना चाहिए. बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसे ध्यान में रखा जाये. विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम ईमानादारी बरते. लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसे खासा ध्यान में रखे. दोबारा शिकायत मिलने पर बख्सा नहीं जायेगा. जनता के हर कार्य को प्रमुखता से किया जाये और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ मिले इसे सख्ती से पालन करें. विधायक ने कहा कि जनता के हर समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें