सूबे से कानून व्यवस्था व अमन-चैन सब गायब : नेता प्रतिपक्षकहा-चारों तरफ अपराधियों का बोलबाला, डरे-सहमे घरों से निकलते हैं लोग सरकार के लचर रवैये के खिलाफ विधानसभा में आवाज उठायेगा विपक्ष प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)नीतीश कुमार न्याय (कानून) के साथ विकास करने का झूठा सब्जबाग दिखा कर फिर सत्ता में तो आ गये, पर इसका उल्टा हो रहा है. सूबे में हर रोज आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. सुशासन, अमन-चैन व कानून व्यवस्था सब गायब हो गये. ये बातें बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ प्रेम कुमार ने कहीं. वह सोमवार को औरंगाबाद के एक दिवसीय दौरे पर थे.उन्होंने कहा कि अब लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. आये दिन हत्या, लूट-डकैती, बलात्कार व छिनतई जैसी घटनाएं हो रही हैं. लोग डरे-सहमे घर से बाहर निकल रहे हैं. गया नगर विधायक ने कहा कि दरभंगा में लेवी नहीं देने पर दो इंजीनियरों की हत्या व सीतामढ़ी में एक डॉक्टर के घर पर हमला ‘जंगलराज’ का परिचायक है. जब से नयी सरकार आयी है, तब से दर्जनों बैंकों में लूट हो चुकी है. सरकार का सुरक्षातंत्र इसे रोक पाने में विफल साबित हुआ है. ये सभी घटनाएं यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि सूबे में सुशासन का नहीं, अपराधियों का बोलबाला है. लेकिन, सरकार में बैठे लोगों को भी यह जान लेना होगा कि अपराध व अपराधियों को रोकने में विफल हो रही नीतीश सरकार के नरम रवैये के खिलाफ विपक्ष विधानसभा में आवाज उठायेगा. इस पर भी अपराध नहीं रुका, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जायेगा.
Advertisement
सूबे से कानून व्यवस्था व अमन-चैन सब गायब : नेता प्रतिपक्ष
सूबे से कानून व्यवस्था व अमन-चैन सब गायब : नेता प्रतिपक्षकहा-चारों तरफ अपराधियों का बोलबाला, डरे-सहमे घरों से निकलते हैं लोग सरकार के लचर रवैये के खिलाफ विधानसभा में आवाज उठायेगा विपक्ष प्रतिनिधि, औरंगाबाद (नगर)नीतीश कुमार न्याय (कानून) के साथ विकास करने का झूठा सब्जबाग दिखा कर फिर सत्ता में तो आ गये, पर इसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement