23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुग्रह नारायण स्टेशन जानेवाली सड़क की स्थिति बेहद खराब

अनुग्रह नारायण स्टेशन जानेवाली सड़क की स्थिति बेहद खराब फोटो नंबर-5, परिचय- जर्जर सड़कओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड के शंकरपुर से अनुग्रह नारायण स्टेशन जानेवाली सड़क की स्थिति बेहद खराब है,जिसके कारण स्टेशन जानेवाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व विधायक सोम प्रकाश सिंह के ऐच्छिक निधि द्वारा सड़क की मरम्मत दो वर्ष […]

अनुग्रह नारायण स्टेशन जानेवाली सड़क की स्थिति बेहद खराब फोटो नंबर-5, परिचय- जर्जर सड़कओबरा (औरंगाबाद).प्रखंड के शंकरपुर से अनुग्रह नारायण स्टेशन जानेवाली सड़क की स्थिति बेहद खराब है,जिसके कारण स्टेशन जानेवाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व विधायक सोम प्रकाश सिंह के ऐच्छिक निधि द्वारा सड़क की मरम्मत दो वर्ष पहले कराया गया था, लेकिन काम ठीक से नहीं होने से सड़क की स्थिति बेहद खराब है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहनों का आवागमन बाधित है,जिसके कारण दाउदनगर, ओबरा, हसपुरा, अरवल के लोगों को ट्रेन पकड़े में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है. ग्रामीण नवीन कुमार सिंह, अशोक पासवान, चंद्रशेखर मेहता ने बताया कि शंकरपुर गांव से अनुग्रह नारायण स्टेशन जाने वाले सड़क की स्थिति खराब है. महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी जनप्रतिनिधि व प्रशासन का ध्यान नहीं. लोगों ने सांसद व विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें