मुखिया चाहे तो नहीं होगा तनाव डीएम व एसपी ने जिले के सभी मुखिया के साथ की बैठक, कहा-फ्लैग पंचायत स्तर पर कमेटी गठित का करें गठन क्षेत्र में जब भी कोई घटना घटे तो उसकी सूचना तुरंत मोबाइल पर दें(फोटो नंबर-21,22)कैप्शन- मुखिया के साथ बैठक करते डीएम कंवल तनुज, एसपी बाबू राम व अन्य, बैठक में उपस्थित मुखिया(लीड) औरंगाबाद (नगर) जिले में शांति व्यवस्था, आपसी सौहार्द कायम रहे इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज व पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने संयुक्त रूप से जिले के सभी मुखिया के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का अंतिम छोर मुखिया हैं. पंचायत तभी सशक्त हो पायेगा जब समाज में आपसी भाईचारा कायम होगा. क्षेत्र में जब भी कोई घटना घटती है, वाद-विवाद उत्पन्न होता है तो इसकी जानकारी सबसे पहले मुखिया को होती है. बावजूद मुखिया इसकी सूचना प्रशासन को नहीं दे पाते हैं. डीएम ने सभी मुखिया से अपील करते हुए कहा कि आप लोग हर घटना की सूचना डीएम व एसपी के मोबाइल पर जरूर दें. हर फोन को रिसिव किया जायेगा. यदि किसी कारणवश मोबाइल नहीं रिसिव कर सकें तो एक मैसेज छोड़ दीजिये, ताकि घटना घटना से पहले स्थानीय स्तर पर समझौता करा कर उसे टाल दिया जा सके. यदि कानून को कोई लोग हाथ में ले लेते हैं तो प्रशासन को भी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ता है. प्रशासन के साथ कुछ लोग मिल जाये और समय पर सूचना उपलब्ध करा दें तो आपसी सद्भाव हमेशा कायम रहेगा. किसी प्रकार की कोई विवाद उत्पन्न नहीं होगा. आपलोगों से पूरा उम्मीद करता है कि तनाव उत्पन्न होनेवाली घटना की सूचना हमे जरूर देंगे. एसपी बाबू राम ने कहा कि पंचायत स्तर पर एक सशक्त शांति समिति का गठन करें, जिसमें सभी गांव एवं सभी समुदाय के लोग शामिल रहें. इस समिति के माध्यम से स्थानीय समस्या को पंचायत स्तर पर ही सुलझाएं. जिस दिन बैठक होगी उस दिन अंचलाधिकारी व संबंधित थानाध्यक्ष शामिल होंगे, जो मुखिया समाज में शांति सद्भाव कायम करने के क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे उन्हें समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा. कुछ असामाजिक तत्व के लोग आपसी सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं. लेकिन, जब आपलोग एकजुट हो जायेंगे तो सद्भाव नहीं बिगड़ पायेगा. यदि यह प्रयोग पंचायत स्तर पर सफल हुआ तो ऊपर के पदाधिकारी तक आपकी बातों को पहुंचाया जायेगा. इस मौके पर उप विकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह व डीपीआरओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
मुखिया चाहे तो नहीं होगा तनाव
मुखिया चाहे तो नहीं होगा तनाव डीएम व एसपी ने जिले के सभी मुखिया के साथ की बैठक, कहा-फ्लैग पंचायत स्तर पर कमेटी गठित का करें गठन क्षेत्र में जब भी कोई घटना घटे तो उसकी सूचना तुरंत मोबाइल पर दें(फोटो नंबर-21,22)कैप्शन- मुखिया के साथ बैठक करते डीएम कंवल तनुज, एसपी बाबू राम व अन्य, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement