22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान व प्रतिभा का आइकॉन बन गया है नारायणा क्लासेस : सांसद

ज्ञान व प्रतिभा का आइकॉन बन गया है नारायणा क्लासेस : सांसद शिक्षा का कोई विकल्प नहीं : सांसद नारायणा क्लासेस में नारायणा साइंस क्विज आयोजित (फोटो नंबर-6 से 11)कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते सांसद सुशील कुमार सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद को सम्मानित करते निदेशक सतीश रंजन, प्रतिभा को सम्मानित करते विधायक आनंद शंकर, देशभक्ति […]

ज्ञान व प्रतिभा का आइकॉन बन गया है नारायणा क्लासेस : सांसद शिक्षा का कोई विकल्प नहीं : सांसद नारायणा क्लासेस में नारायणा साइंस क्विज आयोजित (फोटो नंबर-6 से 11)कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते सांसद सुशील कुमार सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद को सम्मानित करते निदेशक सतीश रंजन, प्रतिभा को सम्मानित करते विधायक आनंद शंकर, देशभक्ति ‘जलवा-जलवा’ पर प्रस्तुति देते कलाकार, कार्यक्रम में उपस्थित लोग, स्वागत गान गातीं छात्राएं औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद के बेहतर शिक्षण संस्थानों में एक नारायणा क्लासेस के प्रागंण में रविवार को नारायणा साइंस क्विज का आयोजन का किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी स्व नारायण सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण के उपरांत दीप जला कर किया. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस विधायक आनंद शंकर व सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. उद्घाटन के उपरांत नारायणा क्लासेस के निदेशक सतीश रंजन ने सांसद को शॉल व बुकेे देकर सम्मानित किया. सदर एसडीओ को डाॅ वीके अटल व विधायक को नारायणा मिशन स्कूल के एमडी वीरेंद्र कुमार ने शॉल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उपस्थित हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सांसद ने ज्ञान के पाठ पढ़ाये. सांसद लगभग आधे घंटे तक शिक्षक की भूमिका में दिखे और बच्चों को बेहतर भविष्य तय करने की जिम्मेवारियों को सहजता से समझाया. सांसद ने कहा कि औरंगाबाद जिले में नारायणा क्लासेस ने बड़ी मुकाम हासिल की है. ज्ञान व प्रतिभा का सबसे बड़ा आइकॉन बना है. इस संस्थान से हाल के दिनों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम भी लहराया है. सांसद ने बच्चों से कहा कि शिक्षा ऐसी चीज है, जिसका कोई विकल्प नहीं है. इसका बंटवारा नहीं हो सकता. किशोरावस्था में ही बच्चों को तय करना है कि वे अपने भविष्य में क्या करें. पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ उन्हें अपनी जिम्मेवारियों का भी एहसास होना चाहिए. सदर एसडीओ ने कहा कि बच्चों को भविष्य को संवारने के लिए सपना देखना चाहिए और पढ़ाई के दौरान ही उसे हकीकत में बदलने की कोशिश करनी चाहिए, तभी कामयाबी हाथ लगेगी. विधायक ने कहा कि हर मां-बाप को अपने संतान से उम्मीद होती है कि उनका संतान उनके सिर को गर्व से उच्चा करे. कार्यक्रम की देखरेख नारायणा मिशन स्कूल के प्राचार्य एके सिन्हा ने की. इस मौके पर नंदकिशोर सिंह, नरेश कुमार, शिक्षक अनिल कुमार सिंह, बबलू कुमार, शिक्षिका संध्या पांडेय, संगीता कुमारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर संतोष कुमार, पवन कुमार, विकास कुमार व गोलू कुमार सांसद कोे अपने हाथों से तैयार किये गये बालू के भगवान सूर्य के चित्र को भेंट किया. गीत-संगीत से बच्चों ने मचाया धमाल नारायण सिंह चैरेटिबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित क्विज के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्हें तालियां भी मिली और हौसले भी बढ़ाये गये. जो सम्मान के हकदार थे उन्हें नारायणा के शिक्षकों ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान नारायणा के विद्यार्थियों ने कला में भी अपना दम दिखाया. एक से एक हैरत अंगेज प्रस्तुति देकर लोगों को रोमांचित कर दिया. जागृति, रानी, अनुकृति, प्रियंका, राकेश, पीयूष, रंजन, उर्वशी व सौम्या की टीम ने जलवा-जलवा की अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. सोनाली, श्वेता, संजना, निशू की टीम ने ‘प्रेम रतन धन पायो’ गीत पर प्रस्तुति देकर लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावे कई गीत-संगीत की प्रस्तुति बाल कलाकारों ने भी दी. शिक्षा का हब बनाना उद्देश्य : सतीशनारायणा क्लासेस व नारायणा मिशन स्कूल के निदेशक सतीश रंजन ने कहा कि औरंगाबाद जिले को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में काम कर रहा हूं. इसमें काफी अड़चने हैं, लेकिन हम परेशानियों का सामना करना जानते हैं. जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा व किफायती शिक्षा देने के उद्देश्य से ही नारायणा क्लासेस की स्थापना की गयी थी और हम इसमें कामयाब भी हो रहे हैं. यहां के बच्चे कोटा, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य जगहों पर पढ़ाई के लिए जाते हैं. अगर हम अपने जिले में ही पढ़ाई का बेहतर माहौल तैयार करें, तो हमारे बच्चे अन्य प्रदेशों की ओर रूख नहीं करेंगे. समाजसेवी थे नारायण सिंह : जिस नारायण सिंह के नाम पर नारायणा क्लासेस सहित अन्य संस्थान औरंगाबाद में है वो नारायण सिंह सच्चे समाजसेवी व स्वतंत्रता सेनानी थे. नारायण सिंह के परिजनों ने आज उनके नाम को समाज में उच्चा रखा है. सांसद सुशील कुमार सिंह ने स्व नारायण सिंह के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि वे सच्चे देशभक्त थे. समाजसेवा के लिए लोग उन्हें जानते थे, आज हमारे बीच वे नहीं है लेकिन उनके एहसास को नारायणा क्लासेस समाज के बीच खड़ा रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें