महाराणा प्रताप आइटीआइ के दर्जनों छात्रों का हुआ कैंपस सलेक्शनफोटो नंबर-1,परिचय-कैंपस सलेक्शन में छात्रों की उमड़ भीड़नवीनगर (औरंगाबाद).महाराणा प्रताप आइटीआइ गुर्दी नवीनगर में पढ़ने वाले दर्जनों छात्रों का विभिन्न कंपनी के साथ कैंपस सलेक्शन हुआ. अहमदाबाद के रिनेबल फस्ट, टाटा नैनो, वोडाफोन, जेबीएम समेत पांच कंपनियों में दर्जनों छात्रों का सलेक्शन किया गया. कंपनी के एचआर एजक्यूटिव ऑफिसर भार्गव जोशी व अविनाश कला ने सभी छात्रों का बायोडाटा जमा कर मौखिक इंटरव्यू लिया और इसमें सफल छात्रों को ज्वाइंनिग पत्र देते हुए कंपनी में आने की बात कही. संस्था के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैंपस सलेक्शन में तीन दर्जन से अधिक छात्रों का चयन किया गया है. नवीनगर में पहली विभिन्न कंपनी द्वारा आइटीआइ कॉलेज कैंपस सलेक्शन के साथ जॉब दिया. इस तरह के आयोजन से बेरोजगारी में कमी आने के साथ-साथ रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान होते हैं. चयनित सभी छात्रों को नौ हजार से 15 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिये जाने की बात कही. संयुक्त सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर के अंत तक चयनित सभी छात्र विभिन्न कंपनी में ज्वाइन करेंगे. इस अवसर पर आइटीआइ प्राचार्य रामाशीष सिंह, छात्र नेता मृत्युंजय कुमार पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे.
Advertisement
महाराणा प्रताप आइटीआइ के दर्जनों छात्रों का हुआ कैंपस सलेक्शन
महाराणा प्रताप आइटीआइ के दर्जनों छात्रों का हुआ कैंपस सलेक्शनफोटो नंबर-1,परिचय-कैंपस सलेक्शन में छात्रों की उमड़ भीड़नवीनगर (औरंगाबाद).महाराणा प्रताप आइटीआइ गुर्दी नवीनगर में पढ़ने वाले दर्जनों छात्रों का विभिन्न कंपनी के साथ कैंपस सलेक्शन हुआ. अहमदाबाद के रिनेबल फस्ट, टाटा नैनो, वोडाफोन, जेबीएम समेत पांच कंपनियों में दर्जनों छात्रों का सलेक्शन किया गया. कंपनी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement