17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबा में दिखा बंदी का असर

कुटुंबा(औरंगाबाद) : माओवादी संगठन के आह्वान पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में बंदी का पूरा असर दिखा. प्रखंड मुख्यालय अंबा, कुटुंबा, महराजगंज समेत ग्रामीण क्षेत्र के देवरीया, जिवा विगहा आदि बाजार की दुकानें बंद रहीं. सरकारी दफ्तरों में भी इसका प्रभाव दिखा. वैसे तो प्रखंड के सभी बैंकों में बंदी का आलम छाया रहा. हद […]

कुटुंबा(औरंगाबाद) : माओवादी संगठन के आह्वान पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में बंदी का पूरा असर दिखा. प्रखंड मुख्यालय अंबा, कुटुंबा, महराजगंज समेत ग्रामीण क्षेत्र के देवरीया, जिवा विगहा आदि बाजार की दुकानें बंद रहीं.
सरकारी दफ्तरों में भी इसका प्रभाव दिखा. वैसे तो प्रखंड के सभी बैंकों में बंदी का आलम छाया रहा. हद तो यह रही कि कुटुंबा थाने के सामने पीएनबी के अधिकारी भी बैंक का शटर उठाने की जुर्रत नहीं की. कई बैंकों में बाहर से शटर लगा कर बैंककर्मी अंदर से विभागीय कार्य किये. ग्राहकों का कार्य नहीं हो सका. सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा. ऑटो छोड़ कर सवारी गाड़ी का परिचालन कम दिखा. लगन होने के कारण इक्के-दुक्के वाहनों का परिचालन दिखा.
नवीनगर,(औरंगाबाद) : भाकपा माओवादी द्वारा तीन दिवसीय बंद का आह्वान के दूसरे दिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया. नवीनगर शहर समेत टंडवा, माली, बरियावा समेत छोटे-बड़े हाट बाजार की दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर सवारी वाहन नहीं चले. नवीनगर-टंडवा व अन्य बाजारों में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल, सेंट्रल बैंक समेत डाकघरों में भी ताले लटके रहे. बिजलीघर निर्माण कंपनी एनटीपीसी व एनपीजीसी का कार्य ठप रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें