28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने स्नान कर की पूजा-अर्चना

श्रद्धालुओं ने स्नान कर की पूजा-अर्चनाऔरंगाबाद गोह प्रखंड की देवहारा पंचायत अंतर्गत भुगृधाम भृगुरारि में मदार व पुनपुन के संगम स्थल पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा कर दीप दान परंपरा को जहां निभाया, वहीं मां नकटी भवानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. दूसरी ओर भृगुरारि मेले में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से […]

श्रद्धालुओं ने स्नान कर की पूजा-अर्चनाऔरंगाबाद गोह प्रखंड की देवहारा पंचायत अंतर्गत भुगृधाम भृगुरारि में मदार व पुनपुन के संगम स्थल पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा कर दीप दान परंपरा को जहां निभाया, वहीं मां नकटी भवानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. दूसरी ओर भृगुरारि मेले में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से जुटने लगी, जो दोपहर तक लगी रही. इस साप्ताहिक मेले में कई ऐसे चीज बिक्री किये जा रहे जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर से आकर्षित कर रहा है. मेले का आकर्षक चीज भेड़ के बाल से बना कंबल, रेडीमेड फैशन वाले कंबल भी मौजूद है, जो 300 सौ से एक हजार रुपये में उपलब्ध है. वहीं सुथनी फल श्रद्धालुओं का मन भा रहा है, लोग खाने के साथ-साथ घर भी ले जा रहे हैं, जिसकी कीमत 60 रुपये प्रति किलो है. इस संबंध में मेला देखने पहुंचे सूर्य देव सिंह, अजीत दूबे, आलोक कुमार, वीरेंद्र शर्मा, सुनील सिंहे ने बताया कि बचपन से ही यह मेला हमलोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहा है. उन्होंने कहा कि यहां सरकारी व्यवस्था नगण्य रहता है. यदि सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह मेला भृगुधाम की प्रसिद्ध होगी, यहां पर्यटकों का भी आवागमन बना रहता है. गौरतलब है कि भृगुरारि मेला ऋषि भृगुमुनी का साधना स्थल रहा है. यहां मां नकटी भवानी की प्रतिमा भी स्थापित है. मां की मंदिर एक गढ़ में अवस्थित है, जो एक संदेश देती है. इसकी खुदाई से कई ऐतिहासिक धरोहर सामने आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें